ChatGPT ने लॉन्च किया नयी वेब ब्राउजर, मिलेंगे दमदार फीचर्स
किशन डंडौतिया
ChatGPT Atlas
Atlas के जरिए यूज़र्स AI से सीधे सारांश रूप में जवाब पा सकेंगे. इससे वेबसाइट ट्रैफिक में गिरावट और ऑनलाइन पब्लिशर्स को नुकसान हो सकता है.ChatGPT के वर्तमान में 800 मिलियन से अधिक यूज़र्स हैं. कंपनी को अब भी प्रॉफिट की तुलना में घाटा अधिक हो रहा है.Atlas फिलहाल macOS पर उपलब्ध है, जल्द ही Windows, iOS और Android पर आएगा. सैम ऑल्टमैन ने इसे “हर दशक में मिलने वाला अनोखा मौका” बताया है.Google Chrome के करीब 3 अरब यूज़र्स हैं, जो Atlas के लिए चुनौती है. Chrome पहले से ही Gemini AI जैसे फीचर्स शामिल कर रहा है.Atlas में ‘Agent Mode’ फीचर जोड़ा गया है जो यूज़र की जगह इंटरनेट पर काम करता है. यह फीचर यूज़र की हिस्ट्री और लक्ष्य के अनुसार सर्च रिजल्ट देता है.विशेषज्ञ इसे निजता और नियंत्रण के लिए खतरा मानते हैं. यह यूज़र प्रोफाइल बनाकर विज्ञापन-प्रभावित परिणाम दिखा सकता है.एक रिपोर्ट के मुताबिक 30 साल से कम उम्र के 74% युवा AI का उपयोग करते हैं. Google भी अब AI जनरेटेड सारांश सर्च रिजल्ट्स में दिखा रहा है.AI के जवाबों में हैलुसिनेशन और कॉपीराइट विवाद बढ़ रहे हैं. New York Times ने OpenAI पर मुकदमा किया, जबकि AP ने लाइसेंसिंग डील चुनी.