कहीं आपका Gmail अकाउंट तो नहीं हो गया हैक? ऐसे करें चैक
किशन डंडौतिया
Gmail
किसी भी डिवाइस पर आपका Gmail लॉगिन है या नहीं, यह आप आसानी से जांच सकते हैं. इसके लिए myaccount.google.com पर जाकर Security सेक्शन खोलें.Security सेक्शन में “Your Devices” में जाकर “Manage All Devices” पर क्लिक करें. यहां आपके अकाउंट से जुड़े सभी डिवाइस दिख जाएंगे.अगर कोई अनजान डिवाइस दिखे, तो उस पर क्लिक करके तुरंत Sign Out करें. इसके बाद अपना Gmail पासवर्ड बदलना न भूलें.Gmail की हाल की एक्टिविटी देखने के लिए अपने कंप्यूटर पर Gmail खोले. इनबॉक्स के नीचे “Details” लिंक पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स देखें.वहां IP एड्रेस, डिवाइस टाइप और लॉगिन टाइम की जानकारी मिलेगी. कोई संदिग्ध एक्टिविटी दिखे तो तुरंत पासवर्ड बदलें.कई बार हम “Sign in with Google” से थर्ड-पार्टी वेबसाइट्स में लॉगिन करते हैं. इससे हमारा अकाउंट कई ऐप्स और साइट्स से लिंक हो जाता है.Security सेक्शन में “Signing in with Google” जाकर सभी लिंक्ड साइट्स देखें. किसी संदिग्ध ऐप या वेबसाइट को तुरंत Remove Access करें.अपने Gmail अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा 2-Step Verification ऑन रखें. इससे आपका अकाउंट पासवर्ड लीक होने पर भी सुरक्षित रहेगा.