रात में ट्रेन से सफर करते हुए ना करें ये गलती, लग जाएगा जुर्माना
किशन डंडौतिया
Indian Railways
रेलवे देश के हर कोने को जोड़ता है, लेकिन रात के सफर में कुछ गलतियाँ भारी पड़ सकती हैं.रात में तेज आवाज़ में गाने चलाना या कॉल पर चिल्लाना, दूसरे यात्रियों के आराम में खलल डालता है.रेलवे एक्ट के तहत दूसरों को परेशान करने पर, यात्री पर जुर्माना लगाया जा सकता है. संगीत सुनना हो तो ईयरबड्स का प्रयोग करें, स्पीकर या स्पीकरफोन से बचें.रात में कोच की सभी लाइटें जलाकर रखना गलत है, सिर्फ नाइट लाइट चालू रखी जा सकती है.दूसरों की नींद में बाधा डालने पर, रेलवे अधिकारी कार्रवाई या जुर्माना कर सकते हैं.ग्रुप में हंगामा करना या तेज बातें करना, रात के सफर में अनुचित व्यवहार माना जाता है.ऐसे मामलों में TTE या रेलवे पुलिस को शिकायत की जा सकती है, पहली बार चेतावनी दी जाती है, दोहराने पर जुर्माना लगता है.