चुटकियों में घर बैठे चेक करें PPF Balance, इन स्टेप्स को करें फॉलो
किशन डंडौतिया
PPF Balance
अपने PPF खाते का बैलेंस चेक करना जरूरी है ताकि निवेश की प्रगति का पता चल सके. इससे आप जान सकते हैं कि आप अपने वित्तीय लक्ष्य के कितने करीब हैं.PPF बैलेंस जांचने के दो तरीके हैं – ऑनलाइन और ऑफलाइन. ऑनलाइन तरीका तेज़ है जबकि ऑफलाइन तरीका बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से होता है.जिन लोगों के पास बैंक में PPF खाता है, वे इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप से बैलेंस देख सकते हैं. यह सेवा 24×7 उपलब्ध रहती है.ऑनलाइन जांच के लिए आपके बैंक खाते में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिव होना जरूरी है. लॉगिन करने के बाद “PPF अकाउंट” सेक्शन में जाकर बैलेंस देखा जा सकता है.ऑनलाइन पोर्टल पर आप पिछली ट्रांज़ैक्शन हिस्ट्री और पुराने खातों की जानकारी भी देख सकते हैं. यह डिजिटल तरीका सबसे सुविधाजनक और तेज़ माना जाता है.अगर आप ऑनलाइन सेवा का उपयोग नहीं करना चाहते, तो बैंक जाकर पासबुक अपडेट कर सकते हैं. अपडेटेड पासबुक में जमा, निकासी और मौजूदा बैलेंस की जानकारी मिलती है.कई बैंकों में ऑटोमैटिक पासबुक अपडेट मशीन (किओस्क) की सुविधा उपलब्ध है. इससे ग्राहक खुद किसी भी समय पासबुक अपडेट कर सकते हैं.जिन लोगों का PPF खाता पोस्ट ऑफिस में है, वे भी पासबुक अपडेट कराकर बैलेंस जान सकते हैं. पोस्ट ऑफिस पासबुक में सभी ट्रांज़ैक्शन और बैलेंस दर्ज रहते हैं.