WhatsApp से Arattai पर ट्रांसफर करना चाहते है चैट्स? फॉलो करें ये स्टेप्स
किशन डंडौतिया
Arattai App
Zoho ने Arattai नाम का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप लॉन्च किया है, जिसे भारत सरकार भी प्रमोट कर रही है.केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान भी लोगों से इसे इस्तेमाल करने की अपील कर रहे हैं.लोगों की दिक्कत यह है कि उनके कॉन्टैक्ट्स और चैट्स WhatsApp पर हैं. इस वजह से वे चाहकर भी आसानी से Arattai पर शिफ्ट नहीं कर पा रहे.Arattai ने WhatsApp से चैट्स ट्रांसफ़र करने का विकल्प दिया है. इसके जरिए यूज़र्स अपना पुराना डेटा नई ऐप पर ला सकते हैं.इसके लिए पहले Arattai को कॉन्टैक्ट्स का एक्सेस देना पड़ता है. फिर WhatsApp में Export Chat फीचर से चैट को Arattai पर भेजा जा सकता है.अगर कॉन्टैक्ट Arattai पर मौजूद है तभी चैट एक्सपोर्ट होगा. मीडिया अटैचमेंट के साथ या बिना, दोनों तरह से ट्रांसफ़र संभव है.सभी चैट्स को एक साथ ट्रांसफ़र करने का विकल्प अभी मौजूद नहीं है. क्योंकि Arattai का यूज़र बेस फिलहाल छोटा है.एक्सपोर्टेड चैट जीमेल में टेक्स्ट फाइल के रूप में सेव हो जाएगी. उसे कंप्यूटर या मोबाइल पर बाद में डाउनलोड और एक्सेस किया जा सकता है.