आधार कार्ड में घर बैठे करा सकते हैं एड्रेस अपडेट, फॉलो करें ये स्टेप्स
किशन डंडौतिया
आधार अपडेट
इसके लिए आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. वहां My Aadhaar सेक्शन में जाकर Update Aadhaar Online का विकल्प चुनें.अपना आधार नंबर डालें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP से लॉगिन करें. इसके बाद Address Update वाला विकल्प सेलेक्ट करें.नया पता ध्यानपूर्वक भरें और एड्रेस प्रूफ की स्कैन कॉपी अपलोड करें. डॉक्युमेंट JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में अपलोड किया जा सकता है.सबमिट करने के बाद आपको एक Service Request Number (SRN) मिलेगा. इसी नंबर से आप अपडेट का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं.स्टेटस जानने के लिए UIDAI पोर्टल पर जाकर SRN दर्ज करें. इससे पता चलेगा कि एड्रेस अपडेट हुआ है या नहीं.बायोमेट्रिक डेटा (फिंगरप्रिंट/आइरिस) बदलने के लिए केंद्र पर जाना जरूरी है. यह ऑनलाइन नहीं किया जा सकता.सही एड्रेस होने से बैंकिंग और ई-कॉमर्स जैसी सेवाएं सुचारू रहती हैं. साथ ही गलत इस्तेमाल की संभावना भी घट जाती है.UIDAI समय-समय पर जानकारी अपडेट करने की सलाह देता है. ताकि आपकी पहचान से जुड़ी सभी सेवाएं सही ढंग से काम करें.