यहां जाते हैं भारतीय, हो जाते हैं मालामाल! जानें वजह
किशन डंडौतिया
साउदी अरब में मालामाल हो रहे भारतीय
खाड़ी देशों में भारतीय कामगार बड़ी संख्या में जाते हैं और वहाँ अच्छी कमाई करते हैं. इसकी वजह है रियाल और रुपये के बीच का बड़ा अंतर.मौजूदा समय में 1 सऊदी रियाल की कीमत लगभग 23.66 रुपये है. यानी 1 लाख रियाल भारत में करीब 23.66 लाख रुपये बनते हैं.वहीं, अगर कोई 1 लाख रुपये लेकर सऊदी जाता है तो उसे केवल 4,224 रियाल मिलते हैं. यह अंतर भारतीय कामगारों के लिए सऊदी को आकर्षक बनाता है.हर साल हजारों भारतीय सऊदी अरब रोजगार के लिए जाते हैं. वे निर्माण, तेल-गैस, घरेलू कामकाज और सर्विस सेक्टर में काम करते हैं.सऊदी अरब अपनी तेल संपदा और ऊर्जा निर्यात के कारण बेहद समृद्ध है. यही वजह है कि वहाँ की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचा मजबूत है.ऊँचे टावर, चमचमाती इमारतें और आलीशान जीवनशैली सऊदी की पहचान है. यहाँ की विलासिता दुनियाभर के लोगों को आकर्षित करती है.भारत और सऊदी अरब के बीच रिश्ते केवल आर्थिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी हैं. दोनों देशों के लोगों के बीच ऐतिहासिक जुड़ाव देखा जाता है.राजनीतिक स्तर पर भी भारत और सऊदी के संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं. किंग सलमान के शासनकाल में व्यापारिक साझेदारी बढ़ी है.