हाथरस में यमुना एक्सप्रेसवे किनारे बसेगा नया शहर, लगेंगी कई इंडस्ट्रीज
किशन डंडौतिया
हाथरस के पास बसेगा नया शहर
शुरुआती चरण में 2,000 से 4,000 हेक्टेयर भूमि पर यह शहर विकसित किया जाएगा. यह शहर डेयरी, कपड़ा और ब्रास उद्योगों का प्रमुख केंद्र बनेगा.प्रोजेक्ट को हाइटेक और औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना है. इसका मकसद छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) को बढ़ावा देना है.YEIDA ने इस योजना के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी किया है. आवेदन की आखिरी तारीख 3 नवंबर और तकनीकी बिड 6 नवंबर को खोली जाएगी.चयनित कंपनी को 8 महीनों में मास्टर प्लान तैयार करना होगा. पहले क्षेत्र का भौगोलिक सर्वे किया जाएगा, फिर डिटेल प्लानिंग बनेगी.यमुना प्राधिकरण का क्षेत्र 6 जिलों में फैला है — मथुरा, टप्पल, आगरा आदि शामिल हैं. अब हाथरस में नया शहर लघु और कुटीर उद्योगों के विकास के लिए बनाया जाएगा.हाथरस जिले में पहले से ही 10,293 रजिस्टर्ड उद्योग मौजूद हैं. ये उद्योग अब ग्रुप फॉर्म में विकसित किए जाएंगे.शहर का लोकेशन एनएच-93, यमुना एक्सप्रेसवे और एसएच-33 से जुड़ा होगा. साथ ही, यहां रेल जंक्शन की सुविधा भी मिलेगी.यह नया शहर केवल औद्योगिक नहीं बल्कि स्मार्ट और हाईटेक सिटी के रूप में उभरेगा. यह क्षेत्र MSME, डेयरी, टेक्सटाइल और ब्रास उद्योगों का आकर्षक केंद्र बनेगा.