10,000 mAh की बैटरी और 320w की चार्जिंग, जल्द लॉन्च होगा Realme का ये दमदार फोन
किशन डंडौतिया
Realme
Realme भारत में जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, टीजर जारी हो चुके हैं.अपकमिंग फोन बड़ी बैटरी और तेज वायर्ड चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा.कंपनी ने नाम कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन बैटरी को लेकर हिंट दिया है.फोन में 10,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो अब तक की सबसे बड़ी होगी.यह फोन 27 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च. इसमें 320W की सुपर-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकता है.Realme ने इससे पहले कॉन्सेप्ट फोन में 10,000mAh बैटरी और 320W चार्जिंग दिखाई थी.GT 7 सीरीज पहले चीन और फिर भारत में 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हो चुकी है.Realme GT 7T में 6.8-इंच डिस्प्ले, Dimensity 8400 Max प्रोसेसर, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज और 50MP + 8MP रियर कैमरे मिलते हैं.