Samsung Galaxy M17 5G हुआ लॉन्च, जानें इस फोन की कीमत और फीचर्स
किशन डंडौतिया
Samsung Galaxy M17 5G
Galaxy M17 5G में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें OIS सपोर्ट और ब्लर-फ्री वीडियो शूटिंग की सुविधा होगी.कैमरा सेटअप में 50MP मेन, 5MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस शामिल हैं. साथ ही 13MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए मिलेगा.इसमें 6.7-इंच Super AMOLED डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन होगा. फोन की मोटाई सिर्फ 7.5mm होगी.फोन में गूगल सर्किल टू सर्च और Gemini Live जैसे फीचर्स भी होंगे. यह इसे यूजर-फ्रेंडली और स्मार्ट बनाते हैं.Exynos 1330 SoC, 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है. फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 पर रन करेगा.हैंडसेट को IP54 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली है. यह मूनलाइट सिल्वर और सैफायर ब्लैक रंगों में उपलब्ध रहेगा.डिवाइस में 5,000mAh बैटरी मिलने की संभावना है. सैमसंग ने अब तक चार्जिंग डिटेल्स साझा नहीं की हैं.Galaxy M17 5G की कीमत का खुलासा लॉन्च के दिन किया जाएगा. लेकिन इसके 15,000 से कम रहने की उम्मीद है.