Dhanteras Silver Coin Tips: धनतेरस पर चांदी का सिक्का खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएगा धोखा
किशन डंडौतिया
चांदी के सिक्के
कई बार लोग बिना जांचे-परखे लोकल दुकानों या सड़क किनारे से सिक्के खरीद लेते हैं. बाजार में नकली या मिलावटी चांदी के सिक्कों की भरमार पाई जाती है.छोटे दुकानदारों द्वारा बेचे जाने वाले सिक्कों की प्योरिटी 80% से भी कम होती है. कुछ सिक्कों को चमकदार दिखाने के लिए निकेल, जिंक या टिन की परत चढ़ाई जाती है.लोग अक्सर ऑरिजनल बिल नहीं लेते, जिससे बाद में शिकायत करना मुश्किल होता है. कई ज्वेलर जान-पहचान का फायदा उठाकर नकली सिक्के दे देते हैं.बिना BIS हॉलमार्क वाले सिक्कों की असलियत पहचानना कठिन होता है. ऐसे सिक्कों की रीसेल वैल्यू भी बेहद कम रहती है.मिलावट वाले सिक्कों में वजन और चमक असली जैसी दिखती है. लेकिन उनकी असली कीमत और शुद्धता बहुत कम होती है.लोकल दुकानों से खरीदने पर बिल और टैक्स इनवॉइस नहीं मिलता. इससे कानूनी कार्रवाई करना भी लगभग असंभव हो जाता है.असली सिक्के खरीदने के लिए हमेशा BIS हॉलमार्क देखें. यह शुद्धता और असलियत की गारंटी देता है.ऑनलाइन खरीदते समय केवल ऑथोराइज्ड वेबसाइट्स या बैंक पोर्टल का उपयोग करें. क्योंकि धनतेरस पर खरीदा गया सिक्का आस्था के साथ निवेश का प्रतीक भी है.