BMW, Ambassador ही नहीं, इन लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं तेज प्रताप
Vistaar News Desk
लग्जरी कारों के शौकीन हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी (RJD) से अलग होकर अपनी खुद की पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाए थे.वे अपनी ही पार्टी से महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जहां उनको हार का सामना करना पड़ा. अब उनके कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW की 2012 मॉडल लग्जरी सेडान कार है, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये के आसपास है.वहीं उनके गैराज में Maruti Suzuki Gypsy मौजूद है, जो मजबूत बनावट और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है. इसके अलावा तेज प्रताप के पास भारत की सबसे आइकॉनिक कारों में से एक मानी जानी वाली Hindustan Ambassador भी है.कारों के अलावा उनके पास तेज रफ्तार वाली हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स बाइक भी है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है. तेज प्रताप के गैराज में 22 लाख रुपये की कीमत वाली ‘Skoda Slavia’ लग्जरी कार भी है.वहीं Ford Endeavour जैसी पावरफुल SUV भी उनके पास मौजूद है, एंडेवर अपने पावरफुल इंजन और दमदार ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए जानी जाती है.