बजट की है टेंशन! मात्र 3.50 लाख में घर लाएं अपनी पहली कार, देखें 2026 की टॉप-5 सबसे सस्ती कारें
किशन डंडौतिया
Renault Kwid
देश की सबसे सस्ती कारों की लिस्ट भी पूरी तरह बदल गई है. अब Maruti Alto K10 नहीं बल्कि Maruti S-Presso सबसे सस्ती कार बन गई है.Maruti S-Presso की शुरुआती कीमत घटकर 3.49 लाख रुपये हो गई है. इसमें ग्राहकों को करीब 76,600 रुपये का फायदा मिल रहा है.पहले नंबर पर रहने वाली Maruti Alto K10 अब दूसरे स्थान पर आ गई है. इसकी कीमत 4.23 लाख से घटकर 3.69 लाख रुपये हो गई है.Alto K10 पर ग्राहकों को लगभग 53,100 रुपये की बचत हो रही है. किफायती कीमत और भरोसेमंद परफॉर्मेंस इसकी बड़ी ताकत है.Renault Kwid अब भारत की तीसरी सबसे सस्ती कार बन गई है. इसके 1.0 RXE वैरिएंट की कीमत घटकर 4.29 लाख रुपये हो गई है.Kwid पर करीब 40,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. SUV जैसी स्टाइलिंग इसे एंट्री-लेवल खरीदारों के लिए आकर्षक बनाती है.Tata Tiago चौथे नंबर पर मौजूद सबसे सस्ती कार है. इसकी कीमत 4.99 लाख से घटकर 4.57 लाख रुपये हो गई है.Tiago में करीब 42,500 रुपये का फायदा मिल रहा है. मजबूत बिल्ड क्वालिटी इसे वैल्यू फॉर मनी बनाती है.Maruti Celerio भी सस्ती कारों की लिस्ट में शामिल है. इसकी कीमत घटकर 4.69 लाख रुपये हो गई है, जिससे 94,100 रुपये की बचत मिलती है.