एलियंस से लेकर UFO तक… 2026 की इन भविष्यवाणियों ने प्रेडिक्शन मार्केट में मचाई हलचल
किशन डंडौतिया
UFO
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump को पहले ही एलियंस और UFO से जुड़ी जानकारी दी जा चुकी है. साल के अंत तक इससे जुड़े दस्तावेज और फाइलें सार्वजनिक की जा सकती हैं.7 दिसंबर को UFO से जुड़े खुलासों को लेकर लोगों का भरोसा अचानक तेजी से बढ़ा. संभावना सिंगल डिजिट से बढ़कर 70 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई.यह शर्त तभी मानी जाएगी जब सरकार आधिकारिक तौर पर क्लासिफाइड UFO दस्तावेज या वीडियो जारी करे. अफवाह या लीक को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा.UFO खुलासे की उम्मीद में बाजार में भारी हलचल देखी गई. 76–77 सेंट के शेयर पर इस कॉन्ट्रैक्ट में 2 लाख से ज्यादा की रकम लगाई गई.2025 के मध्य में एलियंस और UFO को लेकर चर्चाएं और तेज हो गईं. जुलाई में 3I/ATLAS की खोज के बाद लोगों का विश्वास बढ़ा.2026 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां भी चर्चा में हैं. उनमें वैश्विक युद्ध, भूकंप और बाढ़ जैसी आपदाओं की चेतावनी शामिल है.2025 में बड़े खेल आयोजन के दौरान एलियंस के आने की भविष्यवाणी भी की गई थी. लेकिन ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया.अब Baba Vanga की 2026 की नई भविष्यवाणी वायरल है. उनके अनुसार नवंबर 2026 में धरती पर एलियंस से पहला आधिकारिक संपर्क हो सकता है.