Sierra से लेकर Avinya तक…2026 में लॉन्च होंगी Tata की ये दमदार SUV
किशन डंडौतिया
मजबूत बॉडी, सेफ्टी और भरोसेमंद परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस. Tata पसंद करने वालों के लिए 2026 खास साल होगा.Tata Sierra EV आइकॉनिक SUV का इलेक्ट्रिक अवतार होगा. 500 किमी से ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है.Tata Harrier और Tata Safari में पेट्रोल इंजन आएगा. 1.5L टर्बो पेट्रोल, 170 PS पावर संभव है.अब तक डीजल तक सीमित SUV को पेट्रोल विकल्प मिलेगा. पेट्रोल SUV चाहने वालों को बड़ा फायदा होगा.Tata Punch EV का नया इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट आएगा. बड़ी बैटरी और ज्यादा रेंज मिल सकती है.Punch का पेट्रोल वर्जन भी अपडेट होगा. नया डैशबोर्ड और प्रीमियम इंटीरियर मिलने की उम्मीद है.Tata Nexon की तीसरी जनरेशन 2026 के अंत में आ सकती है. डिजाइन और इंजन ऑप्शन में बदलाव संभव है.Tata Avinya फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV होगी. नया प्लेटफॉर्म और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगा.