TVS की नई एडवेंचर बाइक इस दिन होगी लॉन्च, जानें फीचर्स
किशन डंडौतिया
TVS Apache RTX 300
TVS Apache RTX 300 को पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था. इसे खासतौर पर लंबे टूर और ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है.अपाचे RTX 300 में 19 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर अलॉय व्हील मिलेगा. दोनों व्हील्स पर फैट डुअल-स्पोर्ट टायर लगाए गए हैं जो मजबूती और ग्रिप बढ़ाते हैं.इसमें गोल्ड शेड अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन दिया गया है. यह बाइक को बेहतर ग्राउंड क्लियरेंस और स्मूद राइडिंग अनुभव प्रदान करता है.TVS ने इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स भी जोड़े हैं ताकि यह हाई-टेक और सेफ बने. इससे राइडर्स को बेहतर कंट्रोल और कम्फर्ट मिलेगा.सेफ्टी के लिए बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल ABS दिया गया है. यह हाई-स्पीड और एडवेंचर राइड के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करता है.टेक फीचर्स में डिजिटल TFT डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और SmartXonnect ऐप शामिल है. इसके साथ म्यूजिक कंट्रोल और टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी.कंपनी ने इसे RTR 310 और RR 310 से अधिक एडवांस और मजबूत बनाया है. इसकी डिजाइन और फीचर्स इसे प्रीमियम एडवेंचर बाइक लुक देते हैं.लॉन्च के बाद इसका मुकाबला Royal Enfield Himalayan, Yezdi Adventure, Hero Xpulse 300 और Kawasaki Versys X-300 जैसी बाइक्स से होगा.