आपका WhatsApp हो सकता है हैक, बचने के लिए इन सेटिंग्स को करें ऑन
किशन डंडौतिया
Whatsapp
इन सेटिंग्स से आप अपना WhatsApp अकाउंट कहीं ज्यादा सुरक्षित और प्राइवेट बना सकता है.साइबर अपराधी कई तरीकों से आपका WhatsApp अकाउंट हैक कर सकते हैं.इससे बचने के लिए समय रहते इन सेटिंग्स को ऑन कर लें, नहीं तो आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. टू-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करना सबसे ज़रूरी है; इसमें ओटीपी के साथ 6 अंकों का पिन भी लगता है.यह फीचर हैकर्स के लिए अकाउंट तोड़ना बेहद मुश्किल बना देता है.बायोमेट्रिक लॉक (फिंगरप्रिंट/फेस आईडी) से फोन किसी और के हाथ लगने पर भी चैट्स सुरक्षित रहती हैं.डिसअपीयरिंग मैसेजेस ऑन करने से चैट्स 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन बाद अपने आप डिलीट हो जाती हैं.प्रोफ़ाइल प्राइवेसी कंट्रोल्स के जरिए यह तय करें कि आपकी फोटो, स्टेटस या ऑनलाइन स्थिति कौन देख सकता है.