Vistaar NEWS

GST Rate Cuts: जीएसटी में बदलाव के बाद स्‍कूटर-बाइक्स के दाम हो जाएंगे कम, जानें कितना होगा मुनाफा

Bikes-Scooters New Prices

GST Reform के बाद बाइक-स्‍कूटर होंगे सस्‍ते

Bike New Prices: अगर आप रोजमर्रा के लिए बाइक या स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. जीएसटी काउंसिल के नए फैसले के बाद अब बाइक्‍स और स्‍कूटर के दाम घट गए हैं. वहीं प्रीमियम बाइक के शौकीनों के लिए दुख भरी खबर है.

नए GST दर लागू होने के बाद से कई बाइक-स्कूटर सस्ते हो जाएंगे. इससे एक आम मिडिल क्लास व्यक्ति की लाइफस्टाइल पहले से ज्यादा आसान होने वाली है. वहीं प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स और कार के दाम और भी बढ़ जाएंगे. हम आपको बताएंगे कि कौन सी बाइक्‍स सस्‍ती होगी और कौन महंगी.

ये बाइक्‍स होगीं सस्‍ती

Hunter 350: रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक Hunter 350 अब सस्‍ती होने वाली है. इसकी पुरानी कीमत 1 लाख उन्नास हजार 900 थी. जो कि घटकर 1, 34, 910 रुपये हो जाएगी. यानी ये करीब 14,900 रुपए सस्ती होने वाली है.

Hero Splendor Plus: मिडिल क्‍लास की पहली पसंदीदा बाइक Hero Splendor Plus भी सस्‍ती हो जाएगी. ये बाइक पहले 79,096 में आती थी. वहीं घटकर 72,516 पर आने वाली है. जिससे ये अब लगभग 6,580 रुपए सस्ती हो जाएगी.

Honda Shine 125: इस लिस्‍ट में अगली गाड़ी होंडा से आती है. होंडा की Honda Shine 125 भी सस्‍ती होगी. इस बाइक की कीमत पहले 84, 493 थी जो घटकर 77, 457 होगी. जिससे ये पूरे 7 हज़ार तक रुपए तक सस्‍ती हो जाएगी.

Bajaj Pulsar 150: बजाज की बेस्‍ट सैलर बाइक Bajaj Pulsar 150 करीब 8,500 रुपये सस्‍ती हाे जाएगी. जिसकी पुरानी कीमत 1,10,419 थी, तो घटकर 1,02,847 होगी.

TVS Apache RTR 160: इस रेस में टीवीएस की TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZFI जैसी स्टाइलिश बाइक भी शामिल है. इन बाइक्‍स पर 10,000 रुपए से ज्यादा की कटौती होगी.

स्कूटर्स भी होंगे सस्‍ते

Honda Activa 125: देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर Honda Activa 125 भी सस्‍ता होने वाला है. इसकी पुरानी कीमत करीब 81,000 थी, जो घटकर 74, 250 हो जाएगी. इसी के साथ Activa स्‍कूटर पहले से करीब 7 हज़ार रूपए सस्ता होने वाली है.

वहीं TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125, Hero Maestro 125 और NTorq 125 जैसे स्कूटर्स में भी 6 से 7 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़े: Vande Bharat: पटना से नेपाल जाना होगा आसान, दानापुर से जोगबनी के बीच चलेगी वंदे भारत, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

ये बाइक्‍स-स्‍कूटर होंगे महंगे

इंडियन मार्केट में अब Interceptor 650, Shotgun 650, Himalayan 450 और Guerilla 450 जैसी हाई-परफॉर्मेंस बाइक्स महंगी होने वाली हैं. इन बाइक्‍स को खरीदने के लिए अब आपको 22 हजार से लेकर 55 हजार रुपये तक ज्‍यादा देने होगा.

इसमें Bajaj Pulsar NS400, Dominar 400, KTM Duke 390 और Honda NX500 जैसी प्रीमियम बाइक्‍स भी शामिल है. इनकी कीमतें 18 हज़ार से लेकर 55 हज़ार रुपए तक बढ़ने वाली हैं.

Exit mobile version