Diwali Chhath Pooja Special Train: नवरात्रि और दशहरा बीतते ही लोग अब दीवाली और छठ की तैयारियों में जुट गए हैं. लेकिन पूर्वांचल और बिहार जाने की ट्रेनों में सीट मिलना किसी सपने से कम नहीं. रेगुलर ट्रेनें फुल और तत्काल टिकट का मिलना मुश्किल हो जाता है. इसी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने राहत दी है. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल ट्रेन जो आराम और स्पीड के साथ आपके त्योहार का सफर आसान बनाएगी.
वंदे भारत की टिकट थोड़ी महंगी
वंदे भारत ट्रेन का टिकट एक्सप्रेस या सुपरफास्ट की तुलना में थोड़ी महंगा जरूर होता है, लेकिन जब किसी ट्रेन में सीट न मिले, तो यात्रियों के लिए ये महंगे टिकट भी ‘लक बाय चांस’ की तरह बन जाते हैं. इसलिए इस दिवाली और छठ के मौके पर आपको घर जाना है तो स्पेशल वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग और ट्रेन नंबर जानना हर यात्री के लिए जरूरी है.
दिवाली-छठ स्पेशल वंदे भारत ट्रेन कब से चलेगी?
इस दिवाली और छठ के मौके पर नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी. यह ट्रेन अलीगढ़, कानपुर, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, बक्सर और आरा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी. उत्तर रेलवे के अनुसार, ट्रेन 20 कोचों की होगी और दोनों ओर मिलाकर कुल 33 फेरे लगाएगी.
पटना–नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल का टाइमिंग
पटना से नई दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन (02253) 11 अक्टूबर से 17 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में शनिवार, सोमवार और बुधवार को प्रस्थान करेगी. सुबह 10:00 बजे से निकलकर रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचने का वादा करती है. नई दिल्ली से पटना वापसी (02254) 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक होगी.
ये है नई दिल्ली से पटना वंदे भारत की टाइमिंग
नई दिल्ली से पटना जाने वाली (02254) ट्रेन 12 अक्टूबर से 16 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन हफ्ते में रविवार, मंगलवार और गुरुवार को प्रस्थान करेगी. सुबह 8:35 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर रात 9:30 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलेगी और अच्छी खबर यह है कि 02252 नई दिल्ली–पटना स्पेशल में अभी कई सीटें उपलब्ध हैं. ऐसे में अपनी सीट बुक करें और त्योहारों का सफर आरामदायक बनाएं.
