Mumbai Diamond Apple: आमतौर पर आपने बाज़ार में साधारण सेब देखे होंगे, लेकिन मुंबई में इन दिनों एक ऐसा सेब चर्चा में है जो बिल्कुल ही अलग है. यह कोई साधारण सेब नहीं, बल्कि सोने और हीरों से तैयार किया गया अनोखा आर्टवर्क है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसे मुंबई के मशहूर ज्वेलरी कलाकार रोहित पिसाल ने अपनी कला और बारीकी से बनाया है.
सोने और से हीरे से बना 10 करोड़ का सेब
नेचुरल सेब की तरह दिखने वाले इस सेब को मुंबई के मशहूर ज्वेलरी कलाकार रोहित पिसाल ने तैयार किया है. इस अनोखे सेब को खाया नहीं जा सकता, बल्कि इसे देखा और सराहा जा सकता है. इस एप्पल को 18 कैरेट गोल्ड और 9 कैरेट 36 सेंट के डायमंड से तैयार किया गया है. इसे सुंदर और चमकदार बनाने के लिए इसमें 1396 छोटे-छोटे पीस लगाए गए हैं. इस आकर्षक सेब के हर हिस्से को बारीकी से काट, छांट और गढ़ कर बनाया गया है.
एप्पल के वजन की बात करें तो इसका वजन करीब 29.8 ग्राम है. वहीं इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ सेब का नाम
रोहित पिसाल के इस अनोखे और शानदार कलाकृति को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया कर लिया गया है. इस सेब को वर्ल्ड इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है. रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज होने से रोहित के लिए यह गर्व का विषय बन गया है. उनकी इस अनोखे कारीगरी से भारतीय ज्वेलरी कला को एक नई पहचान मिली है.
थाईलैंड के रॉयल पैलेस में हो रहा प्रदर्शित
इसके अलावा इस अनोखे सेब को दुनिया भर में भी पसंद किया जा रहा है. इसकी खूबसूरती देख वर्तमान में इसे थाईलैंड के रॉयल पैलेस में दिखाया जा रहा है, जहां इसकी मांग लगातार बढ़ ही रही है. इसे खरीदने के लिए लोग बोली लगा रहे हैं और मनचाही कीमत देने को तैयार हैं.
