ABHA Card Benefits: आभा (ABHA) कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (Ayushman Bharat Health Account) है. यह एक डिजिटल हेल्थ आईडी है जो भारत सरकार की एक पहल है. इसमें 14 अंकों की संख्या होती है जिसके माध्यम से आप अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से स्टोर और एक्सेस कर सकते हैं. इस कार्ड से आप अपने मेडिकल रिकॉर्ड को डाक्टरों के साथ सुरक्षित रूप से साझा कर सकते हैं, जिससे आपका उपचार आसान और बेहतर होगा.
आभा ऐप में रिकार्ड रखें सुरक्षित
आभा कार्ड (ABHA कार्ड) का मुख्य लाभ यह है कि आप अपने सभी स्वास्थ्य दस्तावेज़ जैसे टेस्ट, रिपोर्ट्स, प्रिस्क्रिप्शन आदि एक साथ ‘आभा ऐप’ पर सुरक्षित रख सकते हैं. इससे हर बार डॉक्टर के पास फाइलें ले जाने की ज़रूरत खत्म हो जाती है और रिकॉर्ड खोने का डर भी नहीं रहता.
ABHA कार्ड का एक्सेस ले सकते हैं वापस
ABHA प्लेटफॉर्म को सिक्योरिटी सिस्टम और एन्क्रिप्शन से पूरी तरह सुरक्षित किया गया है. जब तक आप अनुमति नहीं दे देते, तब तक आपकी स्वास्थ्य जानकारी को कोई डॉक्टर या अस्पताल नहीं देख सकता है. इसके अलावा अगर आप किसी डॉक्टर को ABHA कार्ड का एक्सेस दिया है तो उसे आप किसी भी समय वापस ले सकते हैं.
सही डॉक्टर खोजने में होगी आसानी
ABHA कार्ड में रिकॉर्ड सेव करने के साथ-साथ आप हेल्थकेयर प्रोफेसनल रजिस्ट्री तक भी पहुंच सकते हैं, जहां देशभर के डॉक्टरों की जानकारी होती है. इससे आपको सही डॉक्टर खोजने में आसानी होगी. इसके अलावा आपको आभा कार्ड में AYUSH सेवाओं, योग, आयुर्वेद, होम्योपैथी, प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी.
