Vistaar NEWS

Video: बुरहानपुर में फिल्म छावा का असर; मूवी देखकर खजाने की तलाश, असीरगढ़ किले के पास ग्रामीणों ने खोद डाला खेत

After watching 'Chhaava' villagers dug up the field in Burhanpur.

रहानपुर में फिल्म छावा देखकर ग्रामीणों ने खजाने की तलाश में खेत खोद डाला.

Burhanpur Video: फिल्म छावा का असर अब मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में देखने को मिल रहा है. यहां मूवी देखने के बाद लोगों ने खजाने की तलाश शुरू कर दी. ग्रामीणों ने आधी रात टॉर्च जलाकर खेत खोद डाले. सोशल मीडिया पर आधी रात खेतों में खुदाई करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

शाम 7 से सुबह 3 बजे तक करते रहे खुदाई

फिल्म छावा का बुरहानपुर में ग्रामीणों पर ऐसा असर हुआ कि वो अंधेरा होते ही शाम 7 बजे असीरगढ़ किले के पास पहुंच गए. ग्रामीण टॉर्च और मेटेल डिटेक्टर लेकर खेत में पहुंचे थे. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें बड़ी संख्या में लोग खेत में खजाने की तलाश में खुदाई करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं किले के पास रात में खुदाई के बाद प्रशासन ने ग्रीमीणों को खेत से खदेड़ दिया. जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

छावा’ में बताई गई खजाना छिपे होने की बात

ग्रामीणों ने बताया कि हम फिल्म छावा देखने गए थे. इस दौरान फिल्म में संभाजी महाराज (विक्की कौशल) और औरंगजेब (अक्षय खन्ना) बुरहानपुर में सोने के सिक्के दबे होने की बात कर रहे थे. जिसके बाद ग्रामीणों ने असीरगढ़ किला के पास खजाना ढूंढने का फैसला किया और रात में बड़ी संख्या में लोग खेत में खुदाई करने पहुंच गए.

ये भी पढ़ें: Women’s day: MP में महिला दिवस पर सौगात; लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त समय से पहले, ई-रिक्शा योजना में मिलेगा लाभ

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही

फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. भारत में ‘छावा’ का ग्रॉस कलेक्शन 571 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि फिल्म रिलीज के बाद ही कई तरह के विवाद में भी सामने आए हैं. खासकर औरंगजेब को लेकर देश में काफी सियासी बयानबाजी भी हो चुकी है.

छावा में नजर आए ये सितारे

‘छावा’ छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है. इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में नजर आए. उन्होंने छत्रपति संभाजी का किरदार निभाया है. वहीं हीं अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का रोल निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई, आशुतोष राणा ने सरसेनापति हंबीराव मोहिते के रूप में भूमिका निभाई है. एक्टर विनीत सिंह ने फिल्म छावा में कवि कलश का किरदार निभाया है.

Exit mobile version