Vistaar NEWS

दिवाली-छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सौगात, चलेंगी 166 स्‍पेशल फ्लाइट्स, दिल्ली टू पटना के लिए होंगी इतनी उड़ानें

एयर इंडिया फ्लाइट

Chath Special Flights: छठ पर बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब आपको ट्रेनों की लंबी वेटिंग और महंगे किराए पर फ्लाइट्स में सफर नहीं करना होगा. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस ने यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली और छठ के अवसर पर 166 एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स चलाने की तैयारी कर ली है.

दरअसल, दिवाली और छठ के मौके पर दिल्‍ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों से अपने घर बिहार जाने वाले यात्रियों का संख्‍या बढ़ जाती है. वहीं बढ़ी हुई संख्या के कारण यात्रियों काे ट्रेनों में सीट न मिलने और फ्लाइट्स के बढ़े हुए दामों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से एयर इंडिया ग्रुप ने इस त्योहारी सीजन पर दिल्‍ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों से बिहार के बीच 166 एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स चलाने का फैसला किया है. इस पहल से पटना जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.        

कब चलाई जाएगी एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स?

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया अपनी त्योहार स्पेशल फ्लाइट्स 15 अक्टूबर 2025 से शुरू करेगा, तो वहीं ये फ्लाइट्स 2 नवंबर 2025 तक चलाई जाएगी. वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस 22 अक्टूबर से 2 नवंबर तक अपनी स्पेशल फ्लाइट्स चलाएगी. यानी दिवाली से लेकर छठ के बीच करीब 18 दिनों तक इन फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा. बता दें कि, इस साल 20 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाना है और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पूजन किया जाएगा. ऐसे में एक्‍स्‍ट्रा फ्लाइट्स चलाए जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी.  

इन रूट्स पर चलेंगी फ्लाइट्स

एयर इंडिया ग्रुप ने दिवाली और छठ पर कुल 166 त्योहार स्पेशल फ्लाइट्स चलाने का ऐलान किया है. जिसमें से दिल्ली-पटना रूट पर 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. वहीं 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स मुंबई-पटना पर भी चलेंगी, जबकि बेंगलुरु-पटना रूट पर भी 38 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाने का फैसला लिया गया है. इतना ही नहीं दिल्ली और बेंगलुरु रूट पर भी 26 त्योहार स्पेशल फ्लाइट्स चलाई जानी है.

ये भी पढ़ें: दीपावली से पहले 3 गुना तक महंगा हुआ फ्लाइट्स का किराया, 16,500 रुपये की हुई कोलकाता की फ्लाइट

यात्रियों को क्या होगा फायदा?

बता दें कि, एयर इंडिया ग्रुप की एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट्स बाकी अन्‍य फ्लाइट्स के मुकाबले सस्ती होती है. ऐसे में त्योहार के दौरान यात्री छठ पर लो कॉस्ट में अपना सफर करने का अवसर मिलेगा. ये फ्लाइट्स दिवाली के बाद यानी 22 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर 2025 तक चलाई जानी हैं. एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्‍सप्रेस दोनों कंपनियां मिलकर 166 फ्लाइट्स का आंकड़ा छू रही हैं, जो पहले से चल रही उड़ानों को लगभग दोगुना कर देगा.

Exit mobile version