FD Loan Approval Tricks: अगर आप भी कोई काम शुरू करने के लिए लोन लेने का सोच रहे हैं लेकिन खराब सिबिल स्कोर के कारण बैंक ने आपको लोन देने से मना कर दिया है, तो ये खबर आपके लिए है. हमारे जीवन में कई बार ऐसी स्थिति आती है जब हमें पैसों की बहुत जरूरत होती है. ऐसे इमरजेंसी की स्थिति में हम अकसर लोन के लिए बैक के दरवाजे खटखटाते हैं.
बैंक लोन देने से पहले से व्यक्ति की वित्तीय जानकारी और सिबिल स्कोर की जांच करती है. वहीं अगर सिबिल स्कोर कम हो तो बैंक लोन एप्लीकेशन ठुकरा देती है. लेकिन क्या बिना सिबिल स्कोर देखे भी लोन मिल सकता है? आइए जानते है की आपको कैसे लोन मिल सकता है.
खराब सिबिल स्कोर में ऐसे मिलेगा लोन
अगर सिबिल स्कोर के कारण बैंक ने आपका लोन ठुकरा दिया है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस स्थिति में आपकी एफडी आपके काम आएगी. अगर आपकी कोई एफडी है तो इस एफडी के सहारे आपको बिना सिबिल स्कोर देखे लोन मिल सकता है. हालांकि, लोन की राशि आपकी एफडी राशि पर निर्भर करती है.
बता दें कि, एफडी पर आपको एक तरह का सिक्योर्ड लोन मिलता है. इस लोन में आपको आपकी एफडी की गारंटी पर लोन दिया जाता है. इसलिए खराब सिबिल स्कोर की स्थिति में एफडी पर लोन लेना एक आसान और भरोसेमंद विकल्प साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: रेलवे में कितने तरह की होती है वेटिंग लिस्ट? जानिए कौन-सी होती है सबसे पहले कंफर्म
FD पर कितना लोन मिलेगा?
इस तरह के लोन पर आपको एफडी राशि का 90 प्रतिशत तक दिया जाता है. यानी अगर आपकी 1 लाख रुपये की एफडी हैं तो, आप 90 हजार रुपये तक लोन के रूप में मिल सकते हैं. अगर आपने एफडी पर लिए गए लोन राशि का सही समय पर भुगतान कर दिया तो आपके सिबिल स्कोर में सुधार हो सकता है. आप एफडी लोन राशि का भुगतान करके 100 पॉइंट तक अपने सिबिल स्कोर को सुधार सकते हैं. वहीं अगर किसी वजह से आप लोन वापस नहीं कर पाते हैं, तो बैंक आपकी एफडी से लोन की रकम की भरपाई करती है.
