Vistaar NEWS

October Bank Holidays: अक्टूबर में 20 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, जल्द निपटा लें अपने काम, जानिए डेट्स

Bank holidays list October 2025

संकेतिक तस्‍वीर

Bank Holidays in October: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अक्टूबर महीने की हॉलीडे लिस्ट जारी कर दी है. ल‍िस्‍ट के अनुसार, अक्टूबर के महीने में इस बार बैंकों की ब्रांच कुल मिलाकर 20 दिन तक बंद रहेगी. अगर आप भी अक्टूबर महीने में कोई भी प्लान करने वाले हैं तो पहले आरबीआई की छुट्टियों की लिस्ट चेक कर लेनी चाहिए.

अक्टूबर के 31 दिन में से 20 दिन छुट्टी

इस साल अक्टूबर महीने के कुल 31 दिन में से 20 दिन बैंकों का हॉलिडे रहने वाला है. आरबीआई की लिस्ट के अनुसार इनमें से 15 दिन त्योहार और नेशनल हॉलीडे हैं, तो वहीं 6 दिन संडे और दूसरा एवं चौथा शनिवार है. कुछ छुट्टियों को देशभर में मनाया जाएगा तो कुछ स्‍टेट स्‍पेसिफिक रहती हैं. जिसमें ध्‍यान देने वाली बात यह है कि सभी राज्यों में 20 दिन का अवकाश नहीं रहेगा. यह संख्या अलग-अलग राज्यों की लोकल हॉलीडे को जोड़कर बनी है.

अक्टूबर की बैंक छुट्टियां

ये भी पढ़ें: तीन महीने तक रद्द रहेंगी ये 16 ट्रेनें, बिहार के यात्रियों को होगी भारी परेशानी! देखें लिस्ट

अक्टूबर में 6 वीकेंड हॉलीडे

त्योहारों के अलावा इस महीने 6 वीकेंड हॉलीडे भी हैं.

Exit mobile version