Vistaar NEWS

Bhopal to Goa Flight: 26 अक्टूबर से भोपाल से इन शहरों के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट्स, देखिए शेड्यूल

Raja Bhoj Airport

राजा भोज एयरपोर्ट

Bhopal to Goa Flight: भोपाल के राजाभोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल एयरपोर्ट से गोवा, अहमदाबाद, रायपुर जैसे शहरों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सुविधा दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है. वहीं राजा भोज एयरपोर्ट से चार नए शहरों के लिए भी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस के इस निर्णय के बाद हवाई यात्रियों के लिए यात्रा करना अब और भी आसान हो जाएगा.

इन शहरों के लिए दोबारा फ्लाइट संचालित

दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने अहमदाबाद, रायपुर, गोवा शहरों के लिए पिछले साल यात्रियों के कमी के कारण संचालित बंद कर दिया था. पिछले 12 महीने से लगातार उठ रही डिमांड और हाल ही में किए गए यात्री सर्वे के बाद इन शहरों के लिए दोबारा से फ्लाइट संचालित होने जा रही है. भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि भोपाल हवाई अड्‌डे ने यात्रियों के लिए अपनी हवाई कनेक्टिविटी को और भी मजबूत कर लिया है.

26 अक्टूबर से उड़ान शुरू होगी

अहमदाबाद, रायपुर, गोवा रूट पर डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने के बाद भोपाल एयरपोर्ट से प्रतिदिन उड़ानों की संख्या 36 दर्ज की जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से गोवा और दूसरे शहरों के लिए फिर से सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस गोवा के लिए दोपहर 2:40 पर विमान सेवा संचालित होगी. वहीं गोवा से दोपहर 2:40 पर आने वाली फ्लाइट 3:30 पर दोबारा गोवा के लिए उड़ान भरेगी.

यह भी पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, सस्ता हुआ रेल नीर, अब एक लीटर इतने रुपए में मिलेगा

Exit mobile version