BSNL 1 Rupee Plan Benefits: बीएसएनएल ने (BSNL) ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. लगातार बढ़ती मांग के चलते कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर और सस्ता 1 रुपए वाला फ्रीडम प्लान पेश किया है. इस किफायती प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली डेटा और एसएमएस (SMS) का लाभ मिलेगा. यह विशेष ऑफर नए ग्राहकों और सीमित समय के लिए उपलब्ध है.
BSNL 1 रुपये फ्रीडम प्लान की कीमत और वैधता
BSNL का सबसे सस्ता और किफायती फ्रीडम प्लान 1 रुपए में 30 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है. मात्र 1 रुपए में नए ग्राहकों को रोजाना 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 मुफ़्त एसएमएस (SMS) का लाभ मिलेगा. इसके अलावा बिना कोई एक्स्ट्रा फीस के ग्राहकों को राष्ट्रीय रोमिंग की सुविधा भी दी गई है. यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है, जो हमेशा यात्रा करते हैं. बता दें कि 1 रुपए वाला फ्रीडम प्लान 1 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगा और यह ऑफर भारत के सभी टेलीकॉम सर्किलों में लागू होगा.
इन ग्राहकों के लिए यह विशेष ऑफर
1 रुपए वाला फ्रीडम प्लान ऑफर सिर्फ नए बीएसएनएल (BSNL) ग्राहकों के लिए है. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को 1 रुपए में नया BSNL सिम खरीदना होगा. इस विशेष ऑफर का उद्देश्य बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या को बढ़ाना है. वहीं इस प्लान का लाभ मौजूदा ग्राहकों को नहीं मिल सकेगा.
पहले भी लॉन्च हुआ था प्लान
बता दें कि शुरुआत में बीएसएनएल (BSNL) ने 1 रुपए वाला फ्रीडम प्लान 1 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच जारी किया था. बाद में कंपनी ने इसकी वैधता 15 दिन बढ़ाकर 15 सितंबर तक कर दी थी ताकि और भी ज़्यादा ग्राहक इस प्लान का लाभ उठा सकें और नए ग्राहक जुड़ सकें. वहीं इतना सस्ता प्लान होने के बाद इस ऑफर की लोकप्रियता बढ़ने लगी और लोग दोबारा से मांग करने लगे, जो कंपनी ने एक बार फिर 1 रुपए वाला प्लान पेश की है.
ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy Z TriFold: सैमसंग ने रिवील किया तीन बार मुड़ने वाला फोन, जानें भारत में कब होगा लॉन्च
स्टूडेंट स्पेशल प्लान
इसके अलावा बीएसएनएल के पास 100 जीबी स्टूडेंट स्पेशल प्लान भी मौजूद है, जो 251 रुपए में 28 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 100 जीबी डेटा है, जो 13 दिसंबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा.
