Vistaar NEWS

BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अब फ्री में कर सकेंगे कॉल-मैसेज

bsnl

BSNL

BSNL: देशभर के BSNL यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. नए साल के मौके पर BSNL ने ग्राहकों के लिए वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा को आधिकारिक रूप से पूरे देश में रोलआउट कर दिया है. इस सर्विस से यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. कंपनी ने बताया कि अब यह सेवा सभी सर्किल्स के ग्राहकों के लिए सक्रिय हो चुकी है.

अब फ्री में कर सकेंगे कॉल-मैसेज

वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) को वाई-फाई कॉलिंग के नाम से भी जाना जाता है. अब तक BSNL ग्राहकों को यह सुविधा नहीं मिल रही थी, जिसके कारण कई जगहों पर नेटवर्क की समस्या का सामना करना पड़ता था. इस सेवा के लॉन्च होने से BSNL यूजर्स अब वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करके फोन कॉल कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे. यह तकनीक विशेष रूप से उन क्षेत्रों के लिए उपयोगी है, जहां सेल्यूलर नेटवर्क की पहुंच नहीं होती, जैसे बिल्डिंग के अंदर, बेसमेंट या दूर-दराज के इलाके.

यूजर्स को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

अगर आप BSNL यूजर हैं और नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं, तो अब वाई-फाई कॉलिंग का इस्तेमाल करके आसानी से कॉल कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक यह सेवा IMS आधारित प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है, जो मोबाइल नेटवर्क और वाई-फाई के बीच सहज हैंडओवर प्रदान करती है. यानी नेटवर्क के बीच स्विच करना बहुत आसान और तेज होगा.

ये भी पढ़ें- New Year Bank Holiday: जनवरी 2026 में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक? तुरंत देख लें छुट्टियों की लिस्ट

नहीं देना होगा कोई पैसा

इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं है. यह सीधे फोन में उपलब्ध होगी और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देना होगा.

कैसे एक्टिव करें वाई-फाई कॉलिंग

Exit mobile version