Vistaar NEWS

नए साल पर धमाका! BSNL दे रहा है फ्री एक्स्ट्रा डेटा, जानें पूरी डिटेल्स

BSNL New Offer

BSNL New Offer

BSNL New Offer: साल 2026 के स्वागत की तैयारी शुरू हो चुकी है और भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में कस्टमर्स को लुभाने के लिए ‘ऑफर वॉर’ छिड़ गई है. अगर आप भी हर दिन मिलने वाले इंटरनेट के जल्दी खत्म होने से परेशान हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. BSNL ने अपने कस्टमर्स के लिए “न्यू ईयर फेस्टिव ऑफर” लॉन्च किया है, जिसके तहत यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के फ्री डेटा दिया जा रहा है.

BSNL का बड़ा दांव

BSNL ने अपने सबसे लोकप्रिय प्रीपेड प्लान्स की डेटा लिमिट में बढ़ोतरी कर दी है. यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है जो 31 जनवरी 2026 तक वैध रहेगा. इस नए प्लान के तहत सभी यूजर्स को बिना किसी के चार्ज के फ्री डेटा मिलेगा. BSNL के सभी प्रीपेड प्लान्स में आधा जीबी डेटा एक्सट्रा मिलेगा. अगर आप 225 रुपये वाला प्लान लेते हैं, तो आपको 3 जीबी डेटा मिलेगा. जो पहले 2.5 जीबी मिलता था.

Jio का ‘Happy New Year 2026’ ऑफर

Reliance Jio ने इस बार केवल डेटा ही नहीं, बल्कि तकनीक का भी तड़का लगाया है. जियो के नए साल के प्लान्स में सबसे बड़ा ऑफर Google Gemini Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन है. इसमें 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड 5G और ₹35,100 की वैल्यू वाला 18 महीने का Gemini सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है. इसमें 28 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा और AI सर्विस का एक्सेस शामिल है.

यह भी पढ़ें: DSLR को देगा मात! Xiaomi का 200MP कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, जल्द भारत में होगा लॉन्च

Airtel और Vi भी रेस में शामिल

एयरटेल ने अपने सालाना प्लान्स (₹1849, ₹2249, ₹3599, ₹3999) के साथ Perplexity Pro AI का 12 महीने का सब्सक्रिप्शन मुफ्त देने का ऐलान किया है, जिसकी कीमत करीब ₹17,000 है. वहीं, वीआई अपने ₹3,499 वाले एनुअल प्लान पर शुरुआती 90 दिनों के लिए 50GB एक्स्ट्रा डेटा बोनस के तौर पर दे रहा है.

Exit mobile version