Fraud Safety Tips: क्रिसमस ईसाई धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. वहीं इस साल भी क्रिसमस आने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. त्योहार नजदीक आते ही मसीही समाज के लोग जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं. इसी के साथ बाजारों और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर डिस्काउंट व ऑफर्स की बाढ़ आ गई है और लोग उपहारों, कपड़ों, गैजेट्स और घरेलू सामान की खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि, इसी बीच साइबर ठग भी सक्रिय हो जाते हैं, जो मोबाइल पर फ्री गिफ्ट, भारी छूट और ‘लिमिटेड टाइम ऑफर’ जैसे लुभावने मैसेज और ईमेल भेजते हैं. ये संदेश दिखने में असली लगते हैं, लेकिन असल में फर्जी होते हैं. इन पर एक बार क्लिक करते ही आपकी निजी जानकारी, बैंक विवरण या मोबाइल डेटा खतरे में पड़ सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि त्योहारों के इस सीजन में शॉपिंग करते समय किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए.
बिना जांच किए किसी लिंक पर क्लिक न करें
क्रिसमस त्योहार के समय भारी छूट वाले फर्जी लिंक्स के जरिए साइबर धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ जाते हैं, इसलिए अनजान नंबरों या ईमेल से आने वाले किसी भी फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए. ये लिंक अक्सर नामी कंपनियों की नकल होते हैं, जो असल में आपको फर्जी वेबसाइटों पर ले जाकर आपके लॉगिन क्रेडेंशियल, बैंकिंग विवरण या ओटीपी चुरा लेते हैं या फिर आपके डिवाइस में वायरस इंस्टॉल कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से किसी भी लिंक को खोलने से पहले भेजने वाले की प्रामाणिकता की पूरी जांच करें और संदेह होने पर ऐसे संदेशों को तुरंत नजरअंदाज कर दें. ऐसा करने से आप साइबर ठगी से बचा सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप का ही इस्तेमाल करें
क्रिसमस के दौरान असली प्लेटफॉर्म की नकल करने वाली कई फर्जी वेबसाइट और ऐप्स सक्रिय हो जाते हैं, जो आकर्षक ऑफर्स का लालच देकर आपका पैसा लूट लेते हैं. इस धोखाधड़ी से बचने का सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि आप हमेशा शॉपिंग करते समय ऑफिशियल वेबसाइट या वेरिफाइड ऐप्स का ही इस्तेमाल करें. किसी भी अनजान लिंक पर भरोसा करने के बजाय ब्राउज़र में सीधे वेबसाइट का नाम टाइप करें या विश्वसनीय प्ले स्टोर से ही ऐप डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-दिल्ली के सरकारी स्कूलों की 10 हजार कक्षाओं में लगेंगे एयर प्यूरीफायर, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
अपनी निजी जानकारी किसी को साझा न करें
साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अपना ओटीपी (OTP), पासवर्ड या बैंक संबंधित कोई भी जानकारी किसी के साथ साझा न करें, क्योंकि कोई भी असली कंपनी ऐसी जानकारी नहीं मांगती. क्रिसमस ऑफर के लालच में आकर अपनी निजी जानकारी देना आपको भारी पड़ सकता है और आपकी एक छोटी सी चूक बैंक खाता खाली करवा सकती है.
