UP News: त्योहारों का सीजन शुरू हाेते ही बाजार में मिठाईओं का अंबार लग गया है. इसी बीच नकली और मिलावटी मिठाई एवं खाद्य पर्दाथ भी बाजार में घूम रहे हैं. ऐसे में योगी सरकार ने नकली पनीर, मिलावटी मिठाई समेत अन्य फर्जी खाद्य पदार्थों की रोकथाम करने और मिलावट करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से मुहिम चलाई है. इसके लिए टोल फ्री नंबर पर काॅल करके या व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिलाटखोरों की शिकायत कर सकते हैं.
ऐसे करें मिलावटखोरों की शिकायत
खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी और बिक्री रोकने के मकसद से योगी सरकार ने ये मुहिम शुरू की है. आप मिठाई, पनीर या खोया जैसे खाद्य पर्दाथों से जुड़ी शिकायत टोल फ्री नंबर या व्हाट्सएप पर कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.
टोल फ्री नंबर: 1800-180-5533
व्हाट्सएप (खाद्य पदार्थों से जुड़ी शिकायत): 9793429747
व्हाट्सएप (दवाओं से जुड़ी शिकायत): 8756128434
शिकायतकर्ता की पहचान होगी गोपनीय
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन नंबरों पर प्राप्त जानकारी पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी. शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की सचिव डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता जनता की सुरक्षा है. उनके अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि त्योहारों के दौरान मिलावटखोरी करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: Amazon Layoff: अमेजन में 15% कर्मचारियों की होगी छंटनी, इस डिपार्टमेंट पर गिरी गाज
मिलावटखोरी पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई
इस विशेष अभियान में पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग विभाग की टीमों ने 4621 निरीक्षण किए हैं. साथ ही विभाग ने 2085 छापे और 2853 नमूनों की जांच की. इनमें से भारी मात्रा में मिलावटी और अस्वास्थ्यकर सामग्री पकड़ी गई. 2993 क्विंटल खाद्य पदार्थ जब्त किए गए, जिनकी कीमत करीब ₹3.88 करोड़ आंकी गई है. इनमें से लगभग ₹1.75 करोड़ की 1155 क्विंटल सामग्री को मौके पर ही नष्ट किया गया. इतना ही नहीं, उन्नाव, मथुरा और लखनऊ जिलों में तीन एफआईआर भी दर्ज की गई हैं.
