DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों को होली (Holi) से पहले जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. केंद्र सरकार अगले सप्ताह कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी कर सकती है. इस बढ़ोतरी से सीधे 1.2 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधे लाभ और महंगाई से राहत मिलेगी.
दो बार होती है महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
केंद्रीय सरकार साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी करती है. पहला जनवरी और दूसरा जुलाई में यह बढ़ोतरी की जाती है. होली से पहले अगर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होती है तो यह जनवरी से प्रभावी होगा. वहीं, जुलाई में बढ़ोतरी की घोषणा आमतौर पर हर साल अक्टूबर या नवंबर में दिवाली के आसपास की जाती है. ऐसे में हर साल होली और दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा मिलने से बल्ले-बल्ले हो जाती है.
अक्टूबर 2024 में बढ़ा था DA
इससे पहले अक्टूबर में DA में बढ़ोतरी हुई थी. 16 अक्टूबर 2024 को कैबिनेट ने सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद DA और DR दोनों बढ़कर 53% हो गए थे. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई, 2024 से लागू हुई थी.
पिछले साल भी होली से पहले मिला था तोहफा
बता दें कि पिछले साल भी होली के पहले कर्मचारियों को DA में इजाफे का तोहफा मिला था. मार्च 2024 को कैबिनेट ने DA को 46% से बढ़ाकर मूल वेतन का 50% कर दिया था. यह ऐलान होली से कुछ दिन पहले 25 मार्च 2024 को की गई थी.
कितना बढ़ सकता है DA?
AICPI-IW के दिसंबर 2024 के डेटा के मुताबिक इस बार महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी हो सकती है. बता दें कि 5 मार्च 2025 को नई दिल्ली में कैबिनेट बैठक हुई थी. इस मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी पर चर्चा नहीं हुई थी.
8वें वेतन आयोग का ऐलान
जनवरी 2025 में केंद्र ने 8वें वेतन आयोग लाने का ऐलान किया था. उम्मीद है कि 8वें वेतनमान आयोग के लागू होने की उम्मदी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी कहा जा रहा है कि 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद सरकार पुराने भत्ते को खत्म करके नए भत्ते की शुरुआत कर सकता है.
