Dhanteras Gold Buying Tips: हर साल धनतेरस के मौके पर बड़ी संख्या में लोग गोल्ड में निवेश करते हैं. इस दिन सोने-चांदी के गहनों की जमकर खरीदी की जाती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी इस धनतरेस के मौके पर गोल्ड में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए डिजिटल गोल्ड यानी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETFS) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. जानिए डिजिटल गोल्ड में निवेश के स्मार्ट टिप्स-
सोना अब तक के सबसे हाई रेट पर पहुंचा
सोना 6 अक्टूबर को अब तक के सबसे हाई रेट पर पहुंच गया है. 6 अक्टूबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,19,059 हो गई. अलग-अलग राज्यों में सोने की कीमत में थोड़ा अंतर है. सोने की बढ़ती कीमत के बीच लोगों के बीच डिजिटल गोल्ड में निवेश का चलन बढ़ा है. गोल्ड ETFs न सिर्फ निवेश का आसान और सुरक्षित तरीका है बल्कि यह आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई और वैश्विक तनाव के बीच अच्छा रिटर्न दे सकता है.
गोल्ड ETF क्या है?
गोल्ड ETF एक प्रकार का म्यूचुअल फंड है जो सोने की कीमतों को ट्रैक करता है. इसमें प्रत्येक यूनिट सामान्य रूप से एक ग्राम शुद्ध सोने के बराबर होती है. इसे आप स्टॉक एक्सचेंज पर शेयरों की तरह खरीद-बेच सकते हैं. इससे आपको भौतिक यानी फिजिकल सोना, जैसे गहने या सिक्के, खरीदने की परेशानी, चोरी का डर, भंडारण की चिंता या शुद्धता की जांच का तनाव नहीं होता.
गोल्ड ETF में निवेश कैसे शुरू करें?
गोल्ड ETF खरीदना बहुत आसान है. इसके लिए आपके पास डीमैट और ब्रोकरेज खाता होना चाहिए. आप BSE या NSE जैसे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग समय के दौरान इसे खरीद सकते हैं. आप छोटी राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं.
धनतेरस पर गोल्ड ETF क्यों चुनें?
- गोल्ड ETF भौतिक सोने की तुलना में सस्ता, सुरक्षित और बाजार की तेजी का फायदा देने वाला है.
- वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, महंगाई और भू-राजनीतिक तनाव के बीच सोने की मांग बढ़ रही है.
- विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में तेजी आगे भी जारी रह सकती है.
ये भी पढ़ें- MP का ये शहर है ‘चूने की नगरी’, यहां के पत्थर और खनिज हैं अर्थव्यवस्था की ‘जान’
अगर आप सोने में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो गोल्ड ETF एक स्मार्ट, भविष्य के लिए तैयार और परेशानी मुक्त विकल्प है. यह आपके निवेश पोर्टफोलियो को मजबूत करने के साथ-साथ आर्थिक अनिश्चितताओं से सुरक्षा प्रदान करता है. इस धनतेरस, डिजिटल सोने में निवेश एक शानदार विकल्प हो सकता है.
