EPFO Update: ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है. उम्मीद है कि जनवरी 2026 से कर्मचारी अपने PF (Employees’ Provident Fund) का पैसा सीधे ATM से निकाल सकेंगे. इससे अब PF के लिए लंबी प्रक्रिया या ऑनलाइन क्लेम करने की जरूरत नहीं रहेग. कर्मचारी सीधे अपने ATM कार्ड से PF निकाल सकते हैं.
EPFO की तैयारी और मंजूरी
CBT अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में बोर्ड की बैठक में ATM सुविधा को मंजूरी दे सकती है. CBT के एक सदस्य ने बताया कि EPFO का IT सिस्टम अब ATM ट्रांजेक्शन के लिए तैयार है. हालांकि, ATM से निकालने की एक सीमा होगी, जिस पर अभी चर्चा बाकी है.
मंत्रालय और RBI से हुई बात
लेबर मंत्रालय ने इस सुविधा के लिए बैंकों और RBI से भी बात की है. अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा इसलिए लाई जा रही है ताकि कर्मचारियों को उनका PF निकालने के लिए लंबे प्रक्रिया से गुजरना न पड़े और वे आसानी से PF निकाल सकें.
EPFO के पास अभी 7.8 करोड़ लोग रजिस्टर्ड हैं और उनके पीएफ में 28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जमा हैं. 2014 में यह आंकड़ा 3.3 करोड़ सदस्य और 7.4 लाख करोड़ रुपये का था.
ATM के लिए खास कार्ड
सूत्रों के अनुसार, EPFO अपने सदस्यों को एक खास कार्ड देगा, जिससे वे ATM से PF का पैसा निकाल सकेंगे. साल की शुरुआत में EPFO ने ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट की राशि बढ़ाकर 1 लाख से 5 लाख रुपये कर दी थी. इस प्रक्रिया में डिजिटल वेरिफिकेशन और सिस्टम के एल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है, जिससे पैसा जल्दी और आसान तरीके से मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: EPFO Interest Rule: नौकरी छोड़ने के बाद PF खाते के पैसों पर कितने साल तक मिलता है ब्याज? जानिए नियम
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि ATM के जरिए PF निकालने की सुविधा से कर्मचारियों के लिए पैसा तुरंत और आसानी से उपलब्ध होगा. खासकर इमरजेंसी के समय यह बहुत मददगार साबित होगा, क्योंकि अब तक PF निकालने की प्रक्रिया लंबी होती थी. लेकिन अगर ये नई सुविधा आती है तो लोगों के लिए PF निकालना बेहद आसान हो जाएगा. यह कदम EPFO के सदस्यों के लिए बहुत बड़ी राहत साबित होने वाला है.
