Vistaar NEWS

Aadhaar Reactivation: अपने डीएक्टिवेट हो चुके आधार को करना चाहते हैं एक्टिव? फॉलो करें ये 5 सिंपल स्‍टेप्‍स

Aadhaar Card

प्रतीकात्मक तस्वीर

Aadhaar biometric submission: क्‍या आपका भी आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो गया है और आप उसे फिर से एक्टिवेट करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए है. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने बंद हो चुके आधार कार्ड को फिर से एक्टिव कर सकते हैं. वहीं आधार कार्ड डीएक्टिवेट होने के क्या कारण हो सकते हैं?

आधार डीएक्टिवेट होने का कारण क्या ?

आधार कार्ड डीएक्टिवेट होने के कई कारण हो सकते हैं. अगर किसी व्यक्ति के नाम पर दो आधार बने हुए हैं ताे ऐसी स्थिति में आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो जाते हैं. वहीं अगर आधार कार्ड का लंबे समय से कहीं इस्तेमाल ना किया हो या बनाते समय उसमें गलत जानकारी दी गई हो, तो भी आधार कार्ड डीएक्टिवेट हो सकता है.

ऐसे चेक करें एक्टिविटी स्टेट्स

अगर आपको अपने आधार नंबर का स्टेटस चेक करना है और जानना चाहते हैं कि वो एक्टिव है या नहीं, तो उसके लिए आपको mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा. mAadhaar ऐप में आपको अपने आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा. लॉगिन होने के बाद अगर आप आधार कार्ड देख और डाउनलोड कर पा रहे हैं, ताे आपका आधार नंबर अभी एक्टिव है. वहीं अगर आपको लॉगिन करते समय एरर का सामना करना पढ़ रहा है तो आपका आधार नंबर डीएक्टिवेट हो गया हैं.

ऐसे करें आधार नंबर रिएक्टिवेट 

अपने आधार नंबर को रिएक्टिवेट करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा   

स्टेप 1- अपने फोन में UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाएं.
स्टेप 2- वेबसाइट में जाने के बाद भाषा का चयन कर पेज में My Aadhaar टैब में किल्‍क करें.
स्टेप 3- सेक्शन में Verify an Aadhaar Number पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा.  
स्टेप 4- पेज पर अपना आधार नंबर और Captcha दर्ज कर Login with OTP पर क्लिक करे.
स्टेप 5- OTP दर्ज कर Verification होने के बाद आपका आधार नंबर दोबारा एक्टिव हो सकता है.

ये भी पढ़े: Vande Bharat Express में सफर करना होगा आसान, इन 7 रूट पर चलेगी 20 कोच वाली ट्रेन

एक्टिव नहीं होने पर करें 1947 पर कॉल 

अगर आपका आधार नंबर ऊपर दिए हुए तरीके से एक्टिव नहीं हुआ हैं तो आप 1947 नंबर पर काॅल करके भी उसे एक्टिव करा सकते हैं. “1947” भारत में आधार कार्ड व्यवस्था करने वाली कंपनी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का टोल फ्री नंबर हैं. इस नंबर में आप 24×7 कभी भी अपनी  समस्या का निराकरण पा सकते हैं.  

Exit mobile version