Gold Price Today: सोने की कीमतों में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है. जिसके बाद इसका भाव दोबारा ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार शाम को बाजार बंद होने तक सोने का भाव बढ़कर 132710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. चूंकि शनिवार और रविवार को बाजार बंद है, इसलिए दोनों दिन सोने का यही भाव मान्य रहेगा.
उधर MCX पर वायदा भाव बढ़कर 1,34,966 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट वाला सोना बढ़कर 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. तो आइए जानते हैं IBJA के मुताबिक 24 कैरेट, 22 कैरेट, 20 कैरेट, 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने का आज का भाव.
आज का सोने का भाव
24 कैरेट सोना: 1,32,710 रुपये प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना: 1,32,179 रुपये प्रति 10 ग्राम
20 कैरेट सोना: 1,21,562 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना: 99,533 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 कैरेट सोना: 77,635 रुपये प्रति 10 ग्राम
पिछले दिन क्या रहा सोने का भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता (24 कैरेट) वाला सोना 1,110 रुपये बढ़कर 1,33,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में यह 1,32,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 58.61 डॉलर यानी 1.37 प्रतिशत बढ़कर 4,338.40 डॉलर प्रति औंस हो गया. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स सोना वायदा 57.6, डॉलर यानी 1.34 प्रतिशत बढ़कर 4,370.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें: Flight Rules: फ्लाइट के ये नियम नहीं जानते होंगे आप, कैंसिल-डिले होने पर मिलती हैं कई सुविधाएं
बढ़ते दामों पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, HDFC सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने बताया कि घरेलू बाजार में, हाजिर चांदी की कीमतें फिर एक बार नई ऊंचाई पर पहुंच गई है. वहीं सोने दाम में भी काफी बढ़ोतरी हुई, जो रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कीमती धातु में उछाल का कारण मुख्य रूप से कमजोर रुपये और लगातार निवेश की मांग है.
