Vistaar NEWS

Gold Rate: लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ सोना, जानें आज कितनी है 24 कैरेट गोल्ड की कीमत

gold (2)

फाइल इमेज

Gold Rate: सोने-चांदी खरीदने वालों के लिए राहतभरी खबर है. 1 लाख रुपए के पार पहुंच चुके गोल्ड की कीमत में गिरावट आ रही है. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. यानी सोने के दाम में कमी आई है. 24 अप्रैल को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम घटकर 98,340 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. चांदी के कीमत में भी गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई है. इसके बाद चांदी 1,00,900 रुपए प्रति किलो है.

सोने के दाम में गिरावाट

22 अप्रैल को सोने ने 1 लाख रुपए को छुआ था. इसके बाद बुधवार को सोने की कीमत में थोड़ी गिरावट आई थी. 24 अप्रैल को एक बार फिर सोने की कीमत में कमी आई है. 24 अप्रैल को दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,340 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, मुबंई में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,240 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,050 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

क्या है चांदी की कीमत?

चांदी की कीमत की बात करें तो 24 अप्रैल को चांदी की कीमत में भी गिरावट आई है. बुधवार के मुकाबले चांदी 200 रुपए सस्ती हुई है. गुरुवार को चांदी की कीमत 1,00,900 रुपए है.

ये भी पढ़ें- ITR filing 2025: सीनियर सिटीजन कैसे करें ITR दाखिल? जान लें पूरा तरीका

देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव

शहर का नाम22 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम)24 कैरेट सोने की कीमत (10 ग्राम)
दिल्ली 90,20098,340
चेन्नई 90,05098,240
मुंबई 90,050 98,240
कोलकाता 90,050 98,240
जयपुर 90,200 98,340
नोएडा90,200 98,340
गाजियाबाद 90,200 98,340
लखनऊ 90,200 98,340
बंगलुरु 90,05098,240
पटना 90,05098,240










Exit mobile version