Vistaar NEWS

Gold-Silver Price Fall: 8000 रुपये तक सस्‍ती हुई चांदी, सोने के भी गिरे दाम, जानें क्‍या हैं लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price Fall Today

गोल्‍ड सिल्‍वर रेट टुडे

Gold Silver Price Drop: दिवाली के बाद अब सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. दीपावली के अगले ही दिन मंगलवार को MCX पर कारोबार के दौरान चांदी पर करीब 8000 रुपये तक की गिरावट आई है. जिसके बाद अब चांदी 1 लाख 50 हजार प्रति किलो पर पहुंच गई है. इसी के साथ सोने के भाव में भी भारी गिरावट आई है.

20 हजार सस्ती हुई चांदी

17 अक्टूबर को चांदी अपने रिकार्ड हाई रेट 1,70 लाख प्रति किलो पर पहुंच गया था. वहीं 20 अक्टूबर को जब मार्केट खुला तो ये गिरकर 1.53 लाख प्रति किलो पर पहुंच गया था. हालांकि, दिन के अंत में ये 1.58 लाख पर बंद हुआ. मंगलवार को चांदी में करीब 8000 रुपये की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद 1.50 लाख प्रति किलो पर पहुंच गया. जिसके साथ ये अपने रिकार्ड हाई से 20 हजार रुपये सस्‍ता हो गया.

सोना हुआ 4000 रुपये सस्‍ता

चांदी के साथ ही सोने के रेट में भी गिरावट आई है. 17 अक्टूबर को सोना अपनी ऑल टाइम हाई रेट 1.32 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं अब ये घटकर 1.28 लाख प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. इसका मतलब है कि सोना अपने रिकार्ड हाई से 4000 हजार प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है.

ये भी पढ़ें: iPhone 17 Pro पर मिल रहा धमाकेदार डिस्काउंट, ऐसे खरीदें कम कीमत में नया फोन

IBJA पर 11 हजार सस्ती हुई चांदी

IBJA में मंगलवार को चांदी के रेटों में 11 हजार रुपये प्रति किलो तक की गिरावट आई है. जिसके बाद चांदी का भाव 1,60,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.  वहीं सोने के दामों में भी 4 हजार प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई है. जिसके बाद 24 कैरेट सोना 1,26,730 रुपये हो गया है. वहीं 23 कैरेट सोना 1,26,223 रुपये, 22 कैरेट सोना 1,22,085 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 95,048 पर पहुंच गया है. 

Exit mobile version