Gold Silver Rate Today: आज यानी 3 दिसंबर, बुधवार को चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. वहीं, सोने के दाम में भी इजाफा हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा अपडेट के मुताबित आज 24 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम का भाव 1,28,550 रुपये तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी के रेट में भी 4 हजार रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
सोने-चांदी का ताजा भाव
बुधवार को चांदी के दामों में भारी इजाफा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को एक किलो चांदी का दाम 1,74,650 था. बुधवार को इसका रेट 4,034 रुपये से बढ़कर 1,78,684 प्रति किलो पर पहुंच गया है. वहीं, सोने के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है.
2 दिसंबर, मंगलवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,27,593 रुपये थी. वहीं, बुधवार को इसका रेट 957 रुपये बढ़कर 1,28,550 पर पहुंच गया है. 23 कैरेट सोने का रेट 953 रुपये से बढ़कर 1,28,035 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का दाम 877 रुपये से बढ़कर 1,17,752 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
मंगलवार को दामों में आई थी गिरावट
मंगलवार शाम सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली थी. मंगलवार सुबह 24 कैरेट सोने का रेट 1,28,141 प्रति 10 ग्राम था. वहीं शाम को इसके दामों में गिरावट देखने को मिली थी और ये 1,27,593 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं मंगलवार सुबह एक किलो चांदी का दाम 1,75,423 रुपए था, जो शाम को गिरकर 1,74,650 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया था.
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojna: किसान निधि के लाभार्थी जल्द करा लें ये काम, नहीं तो रुक जाएगी 22वीं किस्त
सोने के भाव में शामिल नहीं होता जीएसटी
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं, लेकिन इनमें जीएसटी शामिल नहीं होता है. गहने खरीदते समय सोने या चांदी की कीमत टैक्स सहित होने के कारण अधिक होती है. IBJA की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित भाव शनिवार, रविवार और केंद्र सरकार की छुट्टियों पर जारी नहीं किए जाते हैं.
