Vistaar NEWS

Chrome में आ रहा Gemini AI, अब ब्राउजर करेगा आपके सारे ऑनलाइन काम आसान

Google Chrome AI feature

गूगल क्रोम में आ रहा नया AI फीचर

Google Chrome AI feature: अब वेबसाइट पर टिकट बुकिंग जैसे काम और भी आसान होने वाले हैं. Google Chrome एक नया फीचर ला रहा है, जिसमें ब्राउज़र खुद फॉर्म भरने, सीट चुनने और जरूरी स्टेप्स पूरे करने में मदद करेगा. ठीक Perplexity के Comet ब्राउज़र की तरह इसमें भी स्मार्ट Assistant होगा, जो आपके निर्देश पर काम करेगा. इससे आपका समय बचेगा और वेब ब्राउज़िंग पहले से ज्यादा तेज और आसान हो जाएगी.

एजेंटिक ब्राउज़र ‘ATLAS’ कैसे काम करता है?

Perplexity के अलावा, OpenAI का एजेंटिक ब्राउजर ‘ATLAS’ भी काफी चर्चा में है. यह फिलहाल एक एक्सपेरिमेंटल ब्राउज़र है, लेकिन इसकी खासियत यही है कि यह भी एजेंटिक टेक्नोलॉजी पर काम करता है. इसमें यूज़र को बस अपना काम कमांड के रूप में बताना होता है, इसके बाद ब्राउज़र खुद ही इंटरनेट पर ब्राउज़ करके जरूरी स्टेप्स पूरा करता है और कई काम अपने-आप कर देता है.

क्या सिर्फ बोलने पर क्रोम करेगा पूरा काम?

ये भी पढ़ें-14 करोड़ Gmail अकाउंट्स में सेंध! आपका पासवर्ड तो नहीं हुआ लीक? ऐसे करें तुरंत चेक

क्या AI अपने आप काम करेगा?

Exit mobile version