Vistaar NEWS

Jio यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, रिचार्ज के साथ फ्री मिलेगा 35,100 रुपये का Google AI Pro, ऐसे करें क्लेम

Google Gemini AI Pro Free For Reliance Jio Users

गूगल जेमिनी एआई प्रो

Google Gemini AI Pro: जियो यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. Jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है. कंपनी की ओर से अपने प्रीपेड यूजर्स को 35,100 रुपये कीमत वाला Google AI Pro का प्लान फ्री में दिया जा रहा है. इस फ्री एक्सेस प्लान की वैध्‍यता 18 महीने होगी. कुछ दिन पहले Airtel ने अपने प्रीपेड यूजर्स को 1 साल के लिए Free Perplexity Pro देना शुरू किया था. वहीं अब Jio ने भी अपने यूजर्स को Google AI Pro का फ्री प्लान दे दिया है.

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

इन विशेष ऑफर का फायदा केवल जियो के Jio Unlimited 5G Plan यूजर्स को ही मिलेगा. इस रिचार्ज प्‍लान के साथ यूजर्स को 18 महीने के लिए फ्री में 35,100 रुपये की कीमत वाला Google AI Pro का फ्री एक्सेस मिलेगा. शुरुआत में कंपनी के इस विशेष ऑफर का फायदा केवल 18 से 25 साल की उम्र के युवाओं को ही दिया जाएगा. कंपनी की ओर से बाद में ये सुविधा सभी यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी.

फ्री मिलेंगे ये बेनिफिट्स

Google AI Pro के साथ जियो यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro AI का एक्सेस भी दिया जाएगा. इसके अलावा यूजर्स को AI से तस्वीरें और वीडियो जेनरेट करने के लिए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल का भी फ्री एक्सेस दिया जाएगा. यही नहीं, आप लोगों को गूगल के AI रिसर्च टूल NotebookLM का भी एक्सेस मिलेगा.

इस ऑफर में जियो यूजर्स को 2TB Google Cloud स्टोरेज की सुविधा भी मिलेगी, Android यूजर्स इसका इस्तेमाल, Google Photos, Gmail, Google drive और व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए कर पाएंगे.

ITR Filing Last Date: इनकम टैक्स भरने वालों को बड़ी राहत, रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए किसे मिलेगा फायदाये भी पढ़ें:

ऐसे एक्टिव करें Google Gemini AI Pro

आप MyJio ऐप में अपने मोबाइल नंबर से लॉग-इन कर गूगल AI प्रो प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं. MyJio ऐप खोलने पर आपको एक बैनर दिखेगा जिसमें Google Gemini Free लिखा होगा, बैनर पर क्लिक कर आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. ऐसे करके आप इस ऑफर का लाभ ने सकेंगे.

Exit mobile version