UPI: डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक बड़े बदलाव की तैयारी में है. अब डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार एक ऐसी योजना पर काम कर रही है, जिसके तहत UPI से पेमेंट करने पर ग्राहकों को 2 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल सकता है. इससे लोग ज्यादा से ज्यादा UPI का इस्तेमाल करेंगे. जो देश में कैशलेश पेमेंट तो बढ़ावा देगी.
क्या है सरकार का प्लान?
इस योजना के तहत अगर कोई ग्राहक 100 रुपये की खरीदारी करता है और उसका पेमेंट UPI के से करने पर उसे 98 रुपये ही चुकाने होंगे. यानी ग्राहक को सीधे तौर पर 2 रुपये का लाभ मिलेगा, जो कि एक तरह का कैशबैक या डिस्काउंट होगा. इसका सीधा फायदा यूजर्स को होगा और डिजिटल पेमेंट को अपनाने के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन भी मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड की तुलना में UPI क्यों बेहतर?
फिलहाल कोई ग्राहक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करता है, तो मर्चेंट को 2-3 प्रतिशत तक MDR का भुगतान करना पड़ता है. यह चार्ज अधिकतर मामलों में व्यापारी खुद वहन करते हैं, लेकिन कई बार यह खर्च ग्राहक से भी वसूला जा सकता है. इस स्थिति में 100 रुपये की वस्तु के लिए मर्चेंट को केवल 97-98 रुपये ही मिलते हैं.
इसके उलट, UPI ट्रांजेक्शन पर कोई MDR चार्ज नहीं होता, जिससे व्यापारी को पूरा भुगतान मिलता है. अब सरकार चाहती है कि इस फायदे को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया जाए, जिससे ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के लिए और अधिक प्रेरित किया जा सके.
यह भी पढ़ें: महंगाई का झटका! Chhattisgarh में देवभोग ने बढ़ाए दूध के दाम, आज से इतने रुपए में मिलेगा एक लीटर दूध
