Vistaar NEWS

HDFC Bank के ग्राहक ध्यान दें! 8 जून को UPI सहित बंद रहेंगी कई सेवाएं

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 8 जून 2025 को आवश्यक सिस्टम मेंटेनेंस के कारण कई डिजिटल बैंकिंग सेवाएं, जिनमें यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) शामिल है, अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. यह मेंटेनेंस सुबह 2:30 बजे से सुबह 6:30 बजे तक (4 घंटे) चलेगा. इस दौरान बैंकिंग से जुड़ी कई सेवाएं प्रभावित होंगी.

UPI सेवाएं होंगी प्रभावित

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC Bank के लाखों ग्राहकों के लिए रविवार, 8 जून बैंक की कुछ डिजिटल सेवाएं बाधित रहेंगी. HDFC Bank के चालू और बचत खातों (Current and Savings Accounts) और RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़े UPI लेनदेन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल) उपलब्ध नहीं होंगे. बैंक ने बताया कि डाउनटाइम के वक्त ग्राहक अपनी फाइनेंशियल ट्र्रांजैक्शन को पूरा करने के लिए PayZapp का इस्तेमाल कर सकते हैं.

थर्ड-पार्टी ऐप्स नहीं करेंगे काम

HDFC Bank खातों से जुड़े Google Pay, WhatsApp Pay, Paytm, और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स पर UPI लेनदेन काम नहीं करेंगे. HDFC Bank के माध्यम से मर्चेंट UPI पेमेंट्स भी रुक जाएंगे. इनमें नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप शामिल हैं. ऐसे में आप मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिए खाते से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं देख पाएंगे. और न ही डिपॉजिट से जुड़ा काम होगा. फंड ट्रांसफर (IMPS, NEFT, RTGS), इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग, और अन्य डिजिटल बैंकिंग सेवाएं भी इस दौरान उपलब्ध नहीं होंगी.

यह भी पढ़ें: सस्ते दर पर मिलेगा लोन, EMI में भी राहत… RBI के इस फैसले से जेब में बचेंगे ज्यादा पैसे

बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे महत्वपूर्ण लेनदेन पहले से पूरे कर लें और इस दौरान PayZapp वॉलेट का उपयोग करें, जो एक सुरक्षित डिजिटल वॉलेट और वर्चुअल कार्ड है. यह मेंटेनेंस बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाने और सिस्टम की सुरक्षा व दक्षता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. ग्राहकों से इस दौरान सहयोग और समझदारी की अपेक्षा की गई है.

Exit mobile version