Vistaar NEWS

Sanchar Saathi App: फोन में कैसे काम करता है संचार साथी ऐप? जानिए एक्टिवेशन के लिए कौन-कौन सी परमिशन जरूरी

Sanchar Saathi App Permissions

संचार साथी ऐप

Sanchar Saathi App Permissions: आज के समय में फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. वहीं अगर ये चोरी हो जाए या गुम जाए तो आपकी परेशानी और भी बढ़ जाती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक नया कदम उठाया है. इसके तहत सरकार की ओर से हर एक फोन में ‘संचार साथी ऐप’ जरूरी रूप से लगाने को कहा गया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया.

इस ऐप को हर एक फोन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लाया गया है. कुछ लोगों को इस बात से राहत मिली थी कि इस एप से उनके फोन की सुरक्षा बढ़ेगी, तो वहीं कुछ लोग ऐप की परमिशन से परेशान भी दिखाई दिए. जिसके बाद अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.

क्या है संचार साथी ऐप?

‘संचार साथी’ भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा बनाया गया एक सरकारी ऐप है. इसका काम आपके फोन को सुरक्षित रखना है, जैसे फोन चोरी होने पर उसकी IMEI ब्लॉक करना, फोन असली या नकली यह चेक करना, आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं, स्पैम या फ्रॉड कॉल्स की शिकायत करने में मदद करना, पुलिस को चोरी के फोन ट्रैक करने में मदद देना, यह आपके फोन का सुरक्षा गार्ड है.

कौन-कौन सी परमिशन मांगता है ऐप

ये भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: संचार साथी ऐप ने बनाया नया रिकॉर्ड, विरोध के बीच एक दिन में 10 गुना हुआ डाउनलोड

Exit mobile version