Sanchar Saathi App Permissions: आज के समय में फोन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बनता जा रहा है. वहीं अगर ये चोरी हो जाए या गुम जाए तो आपकी परेशानी और भी बढ़ जाती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार ने एक नया कदम उठाया है. इसके तहत सरकार की ओर से हर एक फोन में ‘संचार साथी ऐप’ जरूरी रूप से लगाने को कहा गया, जिसको लेकर विवाद बढ़ गया.
इस ऐप को हर एक फोन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लाया गया है. कुछ लोगों को इस बात से राहत मिली थी कि इस एप से उनके फोन की सुरक्षा बढ़ेगी, तो वहीं कुछ लोग ऐप की परमिशन से परेशान भी दिखाई दिए. जिसके बाद अब इस आदेश को वापस ले लिया गया है.
क्या है संचार साथी ऐप?
‘संचार साथी’ भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा बनाया गया एक सरकारी ऐप है. इसका काम आपके फोन को सुरक्षित रखना है, जैसे फोन चोरी होने पर उसकी IMEI ब्लॉक करना, फोन असली या नकली यह चेक करना, आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं, स्पैम या फ्रॉड कॉल्स की शिकायत करने में मदद करना, पुलिस को चोरी के फोन ट्रैक करने में मदद देना, यह आपके फोन का सुरक्षा गार्ड है.
कौन-कौन सी परमिशन मांगता है ऐप
- कॉल लॉग परमिशन: जब आप ऐप में किसी फ्रॉड कॉल या स्कैम की शिकायत करते हैं, तो ऐप को यह जानना होता है कि वह कॉल किस नंबर से आई थी और रिपोर्ट करते समय खुद बा खुद नंबर भर जाता है और यूजर को मैन्युअली नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ती है.
- कॉल मैसेज परमिशन: आपके फोन का सही IMEI नंबर और एक्टिव मोबाइल नंबर पढ़ने के लिए ये आप से कॉल मैसेज पढ़ने की परमिशन मांगता है.
- SMS परमिशन: रजिस्ट्रेशन के दौरान फोन नंबर वेरीफाई करने के लिए OTP आता है. ऐप उसी को ऑटोमेटिक पढ़ लेता है और वेरिफिकेशन पूरा कर देता है.
- स्टोरेज एक्सेस: अगर आपका फोन चोरी हो जाए और आप ऐप के जरिए रिपोर्ट करें, तो कई बार पहचान से जुड़े डॉक्यूमेंट, स्क्रीनशॉट या प्रमाण अपलोड करने पड़ते हैं. इसलिए ऐप को आपकी फाइलें चुनने का एक्सेस आवश्यक होता है.
- कैमरा एक्सेस: कई फोन में IMEI नंबर का बारकोड होता है. इसे स्कैन करने में कैमरा लगता है यानी कैमरा सिर्फ स्कैन के काम आता है.
- Flashlight परमिशन: बारकोड स्कैनिंग या कुछ डॉक्यूमेंट कैप्चर करने के लिए टॉर्च की आवश्यकता पड़ती है.
- Run Foreground Service और Run at Startup: अगर फोन चोरी हो जाए तो ऐप को बैकग्राउंड में चालू रहना पड़ता है ताकि फोन ट्रैकिंग IMEI ब्लॉक रिक्वेस्ट तुरंत प्रोसेस हो सके.
- नेटवर्क एक्सेस: ऐप को IMEI नंबर और फोन का स्टेटस CEIR सर्वर से चेक करना होता है. इसके बिना ऐप इंटरनेट के जरिए सिस्टम से कनेक्ट नहीं होगा.
- नोटिफिकेशन एक्सेस: जब कोई नई जानकारी मिले, ब्लॉकिंग रिक्वेस्ट स्वीकार हो, आपके नाम पर नया नंबर एक्टिव मिले तो ऐप को आपको समय पर सूचना देने के लिए इसका एक्सेस लिया जाता है.
ये भी पढ़ें: Sanchar Saathi App: संचार साथी ऐप ने बनाया नया रिकॉर्ड, विरोध के बीच एक दिन में 10 गुना हुआ डाउनलोड
