Vistaar NEWS

Indian Railway Fare: रेलवे ने फिर बढ़ाया यात्री किराया, रायपुर से दिल्ली तक का सफर 28 रुपये तक हुआ महंगा

Indian Railways

भारतीय रेलवे

Railway New Fare: रेल मंत्रालय ने एक बार फिर ट्रेनों का यात्री किराया बढ़ा दिया है. इसके तहत अब यात्रियों को हर एक किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे अधिक देने होंगे. यानी दूरी के हिसाब से सफर किराया बढ़ता जाएगा. रेलवे के नई किराए दरें 26 दिसंबर से लागू होंगी.

हालांकि, सामान्य श्रेणी में 215 किमी तक यात्रा करने वालों पर नई दरें लागू नहीं होंगी, लेकिन यदि सफर 215 किमी से ज्यादा दूरी है तो सामान्य श्रेणी में हर एक किलोमीटर पर 1 पैसा किराया लगेगा. वहीं मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी श्रेणी में 2 पैसा और एसी श्रेणी में भी किराया 2 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ेगा. बता दें, रेलवे ने बीते पांच साल में तीसरी बार दरों में बदलाव किया है.

रायपुर से दिल्ली का किराया 28 रुपये महंगा

उदाहरण के तौर पर रायपुर से नई दिल्ली की दूरी करीब 1388 किलोमीटर है. ऐसे में अगर आप किसी भी ट्रेन के एसी या नॉन एसी कोच से रायपुर से दिल्ली की दूरी तय करते हैं तो आपको किराए में करीब 28 रु. अतिरिक्त लगेंगे. यानी यदि टिकट अभी 2315 रु. का है तो वो 2343 रु. का हो जाएगा. हालांकि, उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के सहारे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को राहत दी गई है और उनके कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.

रेल मंत्रालय के अनुसार, यह बढ़ोतरी ऑपरेशनल खर्चों को संतुलित करने के लिए की गई है, लेकिन इसका असर यात्रियों पर कम से कम रखने की कोशिश की गई है. हालांकि, किराया बढ़ोतरी से साथ ही रेलवे ने क्रिसमस और नए साल के दौरान आठ जोन में 244 अतिरिक्त ट्रिप के साथ स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है. वहीं यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा कर सकता है.

क्यों बढ़ाया गया किराया?

रेलवे के अनुसार, देशभर में ट्रेनो का ऑपरेशन खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. वहीं जिसमें से रेल सुरक्षा खर्च 1.15 लाख करोड़ है. किराए में की गई बढ़ोतरी से रेलवे को सालाना 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होगी.

ये भी पढ़ें: Credit Card Rule Change: इस बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियमों में 15 जनवरी से होंगे बड़े बदलाव, रिवॉर्ड से लेकर चार्ज तक बदल जाएगा बहुत कुछ

ट्रेन से रोजाना कितने यात्री करते हैं सफर?

मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, भारत में रोजाना करीब 2.40 करोड़ यात्री सफर करते हैं. दरअसल, हर रोज देश में करीब 13 हजार से अधिक ट्रेनें चलती हैं, जो 7 हजार स्टेशनों को कवर करती हैं. मौजूदा समय में देश में भारतीय रेलवे की 22,593 ट्रेनें हैं. जिसमे से 13,452 यात्री ट्रेनें हैं और बाकी मालगाड़ियां है. वहीं 2024-25 में करीब 715 करोड़ लोगों ने रेल में सफर किया था. इनमें से 81 करोड़ ने रिजर्व टिकट पर यात्रा की थी तो वहीं बाकी जनरल या स्लीपर में सफर किया था.

Exit mobile version