Vistaar NEWS

1 जनवरी से पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव, जानिए नया शेड्यूल

train

पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव

Jabalpur Train Timing Update: वैसे तो नए साल 2026 में बहुत कुछ परिवर्तित होने जा रहा है, लेकिन आम आदमी की जिंदगी से जुड़ी सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन के समय सारणी में भी बदलाव किया गया है. रेलवे ने 1 जनवरी से पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली दर्जनों ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया है. बता दें कि 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का समय परिवर्तित ट्रेनों की आवागमन में किया गया है जिसे जानना बेहद जरूरी है.

1 जनवरी 2026 से नई समय-सारणी लागू

रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी 2026 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है. पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ एवं टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

ये भी पढ़ें-IRCTC New Rule: रेलवे ने आज से बदल दी रिजर्वेशन की टाइमिंग, आधार लिंकिंग वाले यूजर्स के लिए बढ़ी बुकिंग विंडो

जबलपुर स्टेशन से प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का परिवर्तित समय

  1. गाड़ी संख्या 51705 जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर, जबलपुर से 10:15 बजे की बजाय 09:55 बजे प्रस्थान करेगी.
  2. गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से 16:25 बजे की बजाय 15:45 बजे प्रस्थान करेगी.
  3. गाड़ी संख्या 22190 रीवा-जबलपुर इण्टरसिटी एक्सप्रेस, रीवा से 06:00 बजे की बजाय 05:45 बजे प्रस्थान करेगी.
  4. गाड़ी संख्या 22173 चांदाफोर्ट-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चांदाफोर्ट से14:50 बजे की बजाय 15:10 बजे प्रस्थान करेगी.
  5. गाड़ी संख्या 12186 रीवा-आरकेएमपी रीवांचल एक्सप्रेस, रीवा से 19:55 बजे की बजाय 19:50 बजे प्रस्थान करेगी.
  6. गाड़ी संख्या 22145 भोपाल-रीवा एक्सप्रेस, भोपाल से 23:05 बजे की बजाय 23:00 बजे प्रस्थान करेगी.
  7. गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस, भोपाल से 17:00 बजे की बजाय 17:10 बजे प्रस्थान करेगी.
  8. गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस, भोपाल से 16:55 बजे की बजाय 16:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  9. गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 22:00 बजे की बजाय 21:55 बजे प्रस्थान करेगी.
  10. गाड़ी संख्या 12197 भोपाल ग्वालियर एक्सप्रेस, भोपाल से 15:15 बजे की बजाय 15:10 बजे प्रस्थान करेगी.
  11. गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, भोपाल से 16:35 बजे की बजाय 16:30 बजे प्रस्थान करेगी.
  12. गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, रानी कमलापति से 15:50 बजे की बजाय 15:40 बजे प्रस्थान करेगी.
  13. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल, रानी कमलापति से 15:40 बजे की बजाय 15:20 बजे प्रस्थान करेगी.
  14. गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, कोटा से 06:30 बजे की बजाय 06:35 बजे प्रस्थान करेगी.
  15. गाड़ी संख्या 19816 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस, कोटा से 04:45 बजे की बजाय 05:45 बजे प्रस्थान करेगी.
  16. गाड़ी संख्या 19815 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस, मंदसौर से 11:35 बजे की बजाय 12:05 बजे प्रस्थान करेगी.
  17. गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस, कोटा से 00:10 बजे की बजाय 00:20 बजे प्रस्थान करेगी.
  18. गाड़ी संख्या 19822 कोटा-असरवा एक्सप्रेस, कोटा से 18:45 बजे की बजाय 18:55 बजे प्रस्थान करेगी.
  19. गाड़ी संख्या 61624 कोटा-चौमहला मेमू एक्सप्रेस, कोटा से 05:45 बजे की बजाय 05:40 बजे प्रस्थान करेगी.
Exit mobile version