Special Train: राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटू श्याम में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, इसलिए भारतीय रेल ने यात्रियों के लिए दो ट्रेनों की सौगात दी है. ये दोनों ट्रेन खाटू श्याम से 17 किमी दूर रींगस रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
दिल्ली और फुलेरा जंक्शन से स्पेशल ट्रेन
जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर भारतीय रेल ने दो स्पेशल ट्रेन चलाई हैं. पहली फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा और दूसरी ट्रेन दिल्ली-रींगस-दिल्ली है. उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO ने बताया कि गाड़ी नंबर 04415 (दिल्ली–रींगस स्पेशल ट्रेन) और गाड़ी संख्या 04416 (रींगस–दिल्ली स्पेशल ट्रेन) चलाई जा रही है.
दिल्ली-रींगस स्पेशल ट्रेन
ये ट्रेन दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8.40 बजे रवाना होगी. दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, चिवरावा, झुंझुनू और सीकर होते हुए रींगस रेलवे स्टेशन अगले दिन सुबह 4.30 बजे पहुंचेगी. रींगस से ट्रेन सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 1.45 बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इस ट्रेन में स्पीलर और जनरल कोच लगाए गए हैं. दिल्ली से रींगस का किराया 320 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Leela Sahu: सड़क बनवाने के लिए मोर्चा खोलने वाली लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, 15 अगस्त को दिया बेटी को जन्म
फुलेरा-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन
रींगस रेलवे स्टेशन के माध्यम से खाटू श्याम जाने वाले भक्तों के लिए फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. गाड़ी संख्या 09703 फुलेरा-रेवाड़ी 16 और 17 अगस्त को फुलेरा से दोपहर 2:30 बजे रवाना होकर शाम 7 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09704 रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी से रात 8:20 बजे पर रवाना होगी जो रात में 1:05 बजे फुलेरा पहुंचेगी.रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, मावंडा, डाबला, नारनौल और अटेली स्टेशन पर स्टॉपेज होगा.
