Satya Nadella Salary: Microsoft के CEO सत्य नडेला की सैलरी में भारी इजाफा हुआ है. पिछले साल की तुलना में नडेला की सैलरी 22 प्रतिशत तक बढ गई है. इसी के साथ वो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले टेक कंपनियों के प्रमुखों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. Microsoft की फाइलिंग के अनुसार, 2025 में माइक्रोसॉफ्ट ने उन्हें 96.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है यानी करीब 849 करोड़ भारतीय रुपये.
कितनी है नडेला की सैलरी?
सैलरी की बात करें तो उनकी बेसिक सैलरी लगभग 22 करोड़ रुपये है. नडेला की आमदनी का बड़ा हिस्सा कंपनी के शेयरों से आता है. स्टॉक मार्केट में माइक्रोसॉफ्ट जितना अच्छा प्रदर्शन करती है, नडेला की आमदनी उतनी ही बढ़ती जाती है. इसका मतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के शेयर जितने महंगे होते जाएंगे, नडेला की आय बढ़ती जाएगी और पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है. AI और क्लाउड कंप्यूटिंग के मामले में माइक्रोसॉफ्ट अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है और इसका इनाम नडेला को मिल रहा है.
नडेला के प्रयासों से माइक्रोसॉफ्ट में कितना बदलाव?
नडेला ने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट में सीईओ का पद संभाला था और उसके बाद से कंपनी ने AI, ऑफिस 365 और Azure आदि ऑफरिंग से लगातार चर्चा में रही है. पिछले तीन सालों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में दो गुना तक का इजाफा हुआ है. जिसके बाद कंपनी की वैल्यूएशन करीब 4 ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंच गई है. AI को लेकर निवेशक भी खासे उत्साहित हैं और इन सारे कारणों से नडेल की आमदनी तेजी से बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Google Chrome को टक्कर देने आ गया OpenAI का ChatGPT Atlas AI ब्राउजर, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
बाकी सीईओ कमा रहे इतने पैसे
Nvidia के सीईओ Jensen Huang ने इस साल 49.9 मिलियन डॉलर (लगभग 440 करोड़ रुपये) की कमाई की है. वहीं एप्पल के सीईओ Tim Cook ने 2024 में 74.6 मिलियन डॉलर (लगभग 657 करोड़ रुपये) कमाए थे. इस तरह देखा जाए तो नडेला की सैलरी इनसे काफी ज्यादा है.
