Milk Price Hike: देश की आम जनता को फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. मदर डेयरी (Mother Diary) और अमूल (Amul) के बाद अब उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में सप्लाई होने के पराग (Parag) दूध के दाम भी बढ़ गए हैं. उत्तर प्रदेश की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था लखनऊ दुग्ध संघ (पराग) ने एक-एक रुपए आधा लीटर और एक लीटर दूध पैकेट की कीमत में वृद्धि की है.
पराग ने बढ़ाए दूध के दाम
3 मई से पराग दूध के दाम बढ़ गए हैं. लखनऊ दुग्ध संघ द्वारा दूध की कीमतें बढ़ाने के बाद अब फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक 68 रुपए के बजाय 69 रुपए का मिलेगा, जबकि आधा लीटर का पैकट 34 रुपए की बजाय 35 रुपए में मिलेगा.
जानें पराग दूध के नए दाम
| मिल्क पैक | एक लीटर (नए रेट) | एक लीटर (पुराना रेट) | आधा लीटर (नए रेट) | आधा लीटर (पुराना रेट) |
| टोन्ड मिल्क | 57 रुपए | 56 रुपए | 29 रुपए | 28 रुपए |
| स्टैंडर्ड दूध | 63 रुपए | 62 रुपए | 32 रुपए | 31 रुपए |
| फुल क्रीम दूध | 69 रुपए | 68 रुपए | 35 रुपए | 34 रुपए |
अमूल और मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
पराग से पहले मदर डेयरी और अमूल भी दूध की कीमत में दो-दो रुपए तक की वृद्धि कर चुके हैं. 30 अप्रैल 2025 को मदर डेयरी द्वारा दूध के दाम में बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी के टोन्ड मिल्क की कीमत 56 रुपए से बढ़कर 57 रुपए प्रति लीटर हो गई है. फुल क्रीम दूध के दाम 68 रुपए से 69 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डबल टोन्ड मिल्क के दाम 49 रुपए से बढ़कर 51 रुपए प्रति लीटर और गाय के दूध के दाम बढ़कर 57 रुपए से 59 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- Youtube ने भारतीयों के लिए खोला खजाना! 3 साल में दिए 21 हजार करोड़ रुपये
वहीं, अमूल ने भी 1 मई को दूध के दाम में वृद्धि की है. अमूल आधा लीटर स्टैंडर्ड दूध की कीमत 30 रुपए से बढ़कर 31 रुपए हो गई है. आधा लीटर बफेलो दूध की कीमत 36 रुपए से बढ़कर 37 रुपए हो गई है. गोल्ड दूध के आधा लीटर पैक के दाम भी 33 रुपए से बढ़कर 34 रुपए हो गए हैं.
