Vistaar NEWS

ये है भारत की सबसे महंगी कार, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Most Expensive car in India

रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज सीरीज II

Most Expensive Car: आज के समय में हर कोई गाड़ियों का शौक रखता है और एक लग्जरी गाड़ी खरीदे का सोचता है. भारत में लग्जरी गाड़ियों के कई ब्रांड शामिल हैं, जिनकी कारों की कीमत लाखों से करोड़ों रुपये तक है. ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आता होगा कि आखिर भारत की सबसे महंगी और लग्जरी गाड़ी कौन सी है और उसकी कीमत क्या है? आइए जानते हैं देश की सबसे महंगी गाड़ी कितने की है.

भारत की सबसे महंगी कार

भारत देश में सस्ती से सस्ती गाड़ी से लेकर करोड़ों रुपये तक महंगी गाड़ियां देखने मिलती है. भारत की लग्जरी कार ब्रांड में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज से लेकर रोल्स-रॉयस जैसे नाम शामिल हैं. जिसमें से देश का सबसे महंगा ब्रांड रोल्स-रॉयस है. बात करें सबसे महंगी गाड़ी की तो, भारत की बिकने वाली सबसे महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II (Rolls-Royce Cullinan Series II) है.

भारतीय बाजार में ये गाड़ी दो मॉडल में उपलब्ध है. इसके बेस मॉडल की कीमत 10.50 करोड़ रुपये है. वहीं टॉप मॉडल रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज सीरीज II (Rolls-Royce Cullinan Black Badge Series II) देश की सबसे महंगी कार है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब 12.25 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 22nd Installment: कब जारी होगी किसान सम्मान निधि की 22वीं किस्त? जानिए लेटेस्ट अपडेट

भारत में रोल्स-रॉयस की कितनी कारें?

रोल्स-रॉयस गाड़ियों का सबसे ब्रांड है. भारत में इसकी चार मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं.

Exit mobile version